Viral Video : वाह डाॅगेश भाई, तुम्हारी ही ऐश है, अब कैसिनो में रूलेट गेम भी खेलने लगे तुम!

Viral Video : डाॅगेश भाई यानी तीन कुत्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते बहुत ही शालीनता के साथ कैसिनो का रूलेट गेम खेल रहे हैं. उनका इंस्ट्रक्टर उन्हें जीत पर ईनाम भी दे रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और दिन बनाने वाला बता रहे हैं.

By Rajneesh Anand | August 30, 2025 2:37 PM

Viral Video : पिछले कुछ समय से स्ट्रीट डाॅग को लेकर जो विवाद हुआ था, उसके बाद कुत्तों की छवि भले ही थोड़ी खराब हुई है, लेकिन सच्चाई यह है कि कुत्ते बहुत ही समझदार होते हैं और उनकी वफादारी की तो खैर मिसाल दी जाती है. कुत्ते यानी डाॅगेश भाई का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैसिनो में खेले जाने वाला रूलेट गेम बहुत ही शांति और समझदारी से खेलते नजर आ रहे हैं.

रूलेट गेम का आनंद ले रहे हैं डाॅगेश भाई

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कैसिनो का दृश्य तो नहीं है, लेकिन रूलेट गेम खेला जा रहा है. जिसमें तीन कुत्ते एक कमरे में बैठकर रूलेट गेम खेल रहे हैं. इंस्ट्रक्टर के साथ वे बड़े ही आत्मीयता के साथ बैठे हैं और नियमों के साथ गेम का आनंद उठा रहे हैं. उनका इंस्ट्रक्टर उन्हें जीतने पर ईनाम भी देता है, जो गोल्डन, काले बाल, गॉगल्स और नट हैं. इस गेम का कुत्ते बहुत ही शालीनता के साथ आनंद उठा रहे हैं.

वीडियो ने दिन बना दिया

इस वीडियो को देखने वाले व्यूअर भी एक से एक कमेंट कर रहे हैं और कुत्तों की तारीफ कर रहे हैं. एक व्यूअर ने इसे यूनिक गेम बताया और कहा कि वीडियो देखने के बाद उनका दिन बन गया है. वहीं किसी व्यक्ति ने इसे नाइट गेम करार दिया है. कई लोगों ने इसे दिनभर देखे जाने वाले वीडियो में से बेस्ट बताया है, तो कोई कह रहा है ऐश है भाई. इस वीडियो को अबतक 64.3 हजार लोगों ने देखा है और हजारों कमेंट और शेयर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Viral Video : डाॅल्फिन की ऐसी सवारी, बच्चे का दिल हुआ बाग-बाग

Viral Video : एक ही पंजे में उठाया बड़ी सी मछली, शिकारी बाज का हुनर देखिए

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

 Viral Video : नहीं-नहीं माताजी मुझे नहीं नहाना है, मां ने नहीं सुनी गुहार; सीने से खींचकर अलग किया और पटक कर नहलाया