Viral Video : चील को यूं ही नहीं कहा जाता शिकारी पक्षी, अगर आप कमजोर दिल के हैं, तो इस वीडियो को ना देखें

Viral Video : चील सी नजर है, ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है. चील ऐसा पक्षी है जो आसमान की ऊंचाई से जमीन परअपने शिकार पर नजर रखता है और फिर जो कुछ होता है, वो इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं.

By Rajneesh Anand | August 17, 2025 10:42 PM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और यह शेयर भी किया जा रहा है. इस वीडियो की खासियत है, प्रकृति. चील एक ऐसा पक्षी है, जो बड़े आकार का होता है और जिसकी ताकत इतनी है कि वह किसी बड़े जानवर को भी अपने कब्जों में कर उड़ान भर सकता है. इस वायरल वीडियो में वह एक हिरण के बच्चे को जो उससे आकार में काफी बड़ा है, अपना शिकार बनाता है.

चील काफी ऊंचाई से भी अपने शिकार को भांप लेता है

चील एक शिकारी पक्षी है और इस वायरल वीडियो में यह नजर आ रहा है कि वह ऊंचाई से गोता लगाते हुए नीचे आता है और पहाड़ पर घूम रहे, एक हिरण के बच्चे को अपनी गिरफ्त में ले लेता है और फिर आकार की ऊंचाई में उड़ जाता है. इस वीडियो को देखने वाले चौंक जाते हैं कि चील कैसे इतने बड़े जानवर को आकाश की ऊंचाई से नीचे आकर अपना शिकार बनाता है. यह वीडियो देखने वालों की चीख निकल जाती है, जब चील उतने बड़े हिरण को लेकर फिर हवा में उड़ने लगता है.

चील एक ताकतवर पक्षी है

चील एक्सीपिट्रिडे (Accipitridae) समुदाय का पक्षी है, जो आमतौर पर शिकारी पक्षी होते हैं. जैसे चील, बाज, गिद्ध, गरुड़ आदि. चील एक बहुत ही ताकतवर और बड़े आकार का पक्षी होता है. यह अपनी ताकत और पंजों की मजबूती से बड़े शिकार जैसे खरगोश, हिरन के बच्चे और बकरियों को भी पकड़ लेता हैं. इसकी खासियत है इसके मजबूत पंजे, मुड़ी हुई चोंच और ऊंचाई से देखने की क्षमता, जिसकी वजह से ये अपने शिकार को आसानी से दबोच लेते हैं

ये भी पढ़ें : Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

 Viral Video : ये शेर है या पालतू कुत्ता! पीले सूट वाली इस लड़की की जांबाजी पर आप कह उठेंगे वाह…

बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाते वक्त इस महिला की कब्र पर आंसू बहाने गए थे मोहम्मद अली जिन्ना