Today News Wrap: स्वाति मालीवाल ने रो-रोकर सुनाई पूरी कहानी, देवेगौड़ा ने पोते प्रज्वल को दी चेतावनी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: सात राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. ठाणे में केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर फटने से 7 की मौत हो गई. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | May 24, 2024 9:23 AM

24 मई की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में रैली करेंगे.
  • गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के आरा और जहानाबाद में रैली को संबोधित करेंगे.
  • बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी हैं.
  • इटली में G7 देशों के वित्त मंत्रियों के बैठक आज होनी है.
  • ज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी.
  • सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए आज दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

छठे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार

7 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. यहां 25 मई को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने पोते प्रज्वल को दी चेतावनी

जेडीएस के संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते और पार्टी के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को ‘चेतावनी’ दी है और कहा है कि देश लौट कर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच का सामना करें. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

ठाणे में केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर फटा, 7 की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में धमाके के बाद आग लग गई जिसमें झुलसकर 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 48 अन्य झुलस गये. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

स्वाति मालीवाल ने ने रो-रोकर सुनाई पूरी कहानी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की पूरी बात बताई है. उन्होंने कहा कि 13 मई को वो सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पहुंची थीं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

‘INDI गठबंधन के पास न नेता है और न ही नीयत’, बोले पीएम मोदी

पंजाब के पटियाला में आयोजित चुनावी सभा में ‘इंडिया’ गठबंधन पर पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, विपक्ष के पास न तो नेता है और न ही नीयत. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

चुनाव से पहले अशांत हुआ बंगाल का नंदीग्राम

पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले नंदीग्राम में हंगामा शुरु हो गया. बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की घटना को लेकर तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदीग्राम में गुरुवार की सुबह से हंगामा देखा गया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना के नवादा एवं खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें नक्सली एरिया कमांडेंट बुधराम मुंडा की गोली लगने से मौत हो गई है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

घाटशिला में कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन ने 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग से पहले घाटशिला में हुंकार भरी. कहा कि इस बार चूक गए, तो 5 साल तक पछताना पड़ेगा. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

अमित शाह ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. यहां उन्होंने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Next Article

Exit mobile version