बढ़ रही है भाजपा की ताकत, तेलुगु की मशहूर अभिनेत्री हुई भाजपा में शामिल

तेलुगु फिल्म की मशहूर अभिनेत्री विजयशांति भाजाप में शामिल हो रहीं है. आज उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की. सोमवार को वह आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 3:17 PM

तेलुगु फिल्म की मशहूर अभिनेत्री विजयशांति भाजाप में शामिल हो रहीं है. आज उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की. सोमवार को वह आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगी.

यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री विजयशांति राजनीति में हाथ आजमा रहीं है यह कई राजनीतिक पार्टियों में रह चुकीं है और अब भाजाप का दामन थाम रहीं है. अपने बयानों के कारण इनकी खूब चर्चा रही है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया था. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और कई बयान दिये थे जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Also Read: 50 किमी की रेंज तक निशाना लगा सकती है यह भारतीय बंदूक

तेलंगाना में एक सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकवादी से कर दी थी. उनके इस बयान की खूब चर्चा ही थी और भाजपा ने भी उन पर पलटवार किया था. राजनीति में इस तरह की बयानबाजी आम है यही कारण है कि वह अब भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद खबर है कि वह सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगी. भाजपा के शीष नेताओं से उन्होंने आज मुलाकात की है.

भाजपा इन क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ा रही है. इससे पहले कांग्रेस छोड़कर अभिनेत्री खुशबू ने भाजपा का दामन थामा था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने यह कहा था कि उनका जनाधार नहीं था पार्टी को इससे कोई नुकसान नहीं होगा.

अब एक और अभिनेत्री कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहीं है. बताया जा रहा है कि वह पार्टी में अपनी कम होती अहमियत से नाराज थीं. गौरतलब है कि विजयशांति का भाजपा से रिश्ता नया नहीं है इससे पहले वह 1998 में भाजपा के साथ दीं.

Also Read: swara bhaskar twitter – स्वरा भास्कर ने बाबरी विध्वंस को किया याद कहा, यह तो पाप है

उस वक्त पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी भी सौंपी थी उन्हें महिला प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया था. अब एक बार फिर दो दशक पुराने रिश्ते के साथ वापस लौट रहीं है.