महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम के बाद क्या होगा ठाकरे भाइयों का? चाचा–भतीजा पर भी नजर

Maharashtra Elections Result 2026 : महाराष्ट्र में शुक्रवार को 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती होने वाली है. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इस बार ठाकरे भाइयों की वजह से चुनाव खास है. इसके अलावा पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ से शरद पवार और अजित पवार की पार्टी साथ है.

By Amitabh Kumar | January 16, 2026 8:20 AM

Maharashtra Elections Result 2026 : महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनावों के नतीजे राज्य निर्वाचन आयोग 16 जनवरी को यानी आज घोषित करेगा. इनमें मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) भी शामिल है. 15 जनवरी को मतदान हुआ था. मुंबई, पुणे, ठाणे, पिंपरी-चिंचवड़, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भायंदर, उल्हासनगर और नवी मुंबई जैसे बड़े नगर निगमों के नतीजों पर खास नजर रहेगी.

इन दो वजह से चुनाव के परिणाम होंगे खास

इस बार नगर निकाय चुनावों पर खास नजर है. ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक गठबंधन बदले हुए नजर आ रहे हैं. पुराने साथी अलग हो गए हैं, जबकि कभी विरोधी रहे दल साथ आ गए हैं. ठाकरे परिवार के चचेरे भाई राज और उद्धव ठाकरे ने जून में मतभेद खत्म किया था. इसके बाद इस चुनाव में एकजुट होकर मैदान संभाला है. वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शरद पवार की एनसीपी गुट के साथ पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ की दो सीटों पर मुकाबले में हैं.

इन दो सवाल के जवाब मिलेंगे चुनाव परिणाम के बाद

1. साल 2005 के बाद पहली बार अलग हुए ठाकरे चचेरे भाइयों ने एक साथ आने का फैसला इस बार के चुनाव में किया है. निकाय चुनाव के लिए उन्होंने एक साथ चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया. अब देखना है कि क्या चुनाव के बाद दोनों भाई एक साथ नजर रहेंगे या नतीजों को देखकर दोनों के संबंधों में फिर दूरी आ जाएगी?

यह भी पढ़ें : किन 2 सवालों के जवाब आएंगे महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद?

2. पश्चिमी महाराष्ट्र में अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार साथ नजर आए. शरद की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के साथ पुणे, परभणी और पिंपरी-चिंचवड़ में अजित ने गठबंधन किया है. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कि चुनाव के बाद अजित पवार और चाचा शरद पवार की पार्टी साथ आ सकती है. इसका मतलब एनसीपी के दोनों गुट एक हो सकते हैं. इसके संकेत अजित पवार ने कुछ दिन पहले एएनआई के इंटरव्यू में दिए हैं.

एग्जिट पोल में क्या आया सामने ?

एग्जिट पोल के मुताबिक बीएमसी चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान है. Axis My India के अनुसार बीजेपी–शिवसेना गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं. वहीं शिवसेना (UBT)–एमएनएस–एनसीपी (एसपी) गठबंधन को 58 से 68 सीटें, कांग्रेस–VBA–RSP गठबंधन को 12 से 16 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. JVC ने भी बीजेपी गठबंधन को कम से कम 138 सीटें मिलने की बात कही है.