अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर, बारिश को लेकर भी IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2–3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में ज्यादा ठंड पड़ सकती है. कुछ इसी तरह का मौसम राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में भी नजर आएगा. इन राज्यों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. जानें 16 जनवरी को कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | January 16, 2026 7:33 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 दिनों तक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पूरे दिन कड़ाके की ठंड  रहने की अधिक संभावना है. वहीं, 16 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब में जबकि 18 व 19 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर साफ रहेगा मौसम

विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में दिन भर आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन शाम तक हल्के बादल आ सकते हैं. कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. तापमान की बात करें तो अधिकतम 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

झारखंड में कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तर में उत्तर-पश्चिमी से पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद, तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

पश्चिम बंगाल में मिलेगी ठंड से राहत

पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे इस वीकेंड से ठंड से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. हालांकि, सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Weather: गुमला बन गया शिमला, तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, अब भी येलो अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम अब करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 से 20 जनवरी के बीच कई इलाकों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इससे आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान है.वहीं, एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है.