Israel Advisory: भारत ने इजराइल की यात्रा से बचने की सलाह दी, भारतीय नागरिकों से कहा सतर्क रहें

Israel Advisory: भारत ने इजराइल में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

By ArbindKumar Mishra | January 15, 2026 10:27 PM

Israel Advisory: इजराइल में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है. जिसमें इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड (https://oref.org.il/eng) द्वारा जारी सुरक्षा गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

इजराइल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह

भारतीय नागरिकों को यह भी सलाह दी गई है कि वे इजराइल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचें. इसको लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि किसी भी इमरजेंसी में, भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं: टेलीफ़ोन: +972-54-7520711; +972-54-3278392