VIDEO: 86 साल की दादी ने Women’s Day पर डंडे के साथ दिखाया ऐसा करतब कि CM केजरीवाल भी रह गये हैरान

Women's Day 2021: बता दें कि अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने महिलाओं को सम्मानित किया. दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'वॉरियर आजी' शांताबाई पवार (Shantabai Pawar) ने एक बार फिर अपने करतब से सबको हैरान कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 2:19 PM

Women’s Day 2021: आपको शांताबाई पवार (Shantabai Pawar) याद है, जिनका डंडे से करतब दिखाते हुए पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से एक वायरल हो रहा था. 85 साल की शांताबाई पवार कोरोना संकट के बीच आजीविका कमाने के लिए सड़कों पर ‘लाठी काठी’ का करतब करती नजर आईं थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब तारिफ हो रही थी. वहीं आज उन्होंने सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के सामने अपने डंडे ऐसा करतब दिखाया कि वह भी हैरान हो गये.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1368820915748839426

बता दें कि अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को सम्मानित किया. दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘वॉरियर आजी’ शांताबाई पवार ने एक बार फिर अपने करतब से सबको हैरान कर दिया. मंच पर उन्होंने ‘लाठी काठी’ का करतब दिखाया जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थें. वहीं उन्होंने मंच से कहा कि , ‘मैं 10 अनाथ लड़कियों को पढ़ा रही हूं. जिसके मां बांप नहीं हैं, मैं ऐसे बच्चों को पढ़ाती हूं.

Also Read: Women’s Day 2021,LIVE Updates: संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उठी महिलाओं के हक की आवाज, देशभर में आधी आबादी के लिए जश्न

शांताबाई ने आगे कहा कि मैं ये करतब दिखा कर कमाती हूं, मेरे पीछे कमाने वाला कोई नहीं है. खुद कमाती हूं. मैं पहले कभी प्लेन में नहीं बैठी थी, लेकिन मुझे दिल्ली बुलाया गया इसलिए प्लेन में बैठने का मौका मिला. बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संकट के बीच 85 वर्षीय शांताबाई पवार आजीविका कमाने के लिए सड़कों पर ‘लाठी काठी’ का करतब करती नजर आईं थी. जिसके बाद उनकी मदद के लिए कई लोग आगे आये थें. अभिनेता सोनू सूद ने भी शांताबाई पवार की मदद की थी. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धुपिया ने उनकी मदद करते हुए एक लाख रूपये भी दिये थें.

Next Article

Exit mobile version