Rain Warning: 48 घंटों में दिख सकता है चक्रवात सेन्यार का कहर! 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. अगर तूफान बनता है तो अगले कुछ दिनों तक देश के दक्षिण भाग में जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर भारत, मध्य, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. आने वाले दिनों में पारा और लुढ़क सकता है.

By Pritish Sahay | November 25, 2025 10:41 PM

Rain Warning: मलेशिया और आसपास के मलक्का के ऊपर बना निम्न दाब क्षेत्र तेजी से मजबूत होकर डिप्रेशन में बदल गया है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण श्रीलंका और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के समीपवर्ती क्षेत्रों पर भी एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है. मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि 26 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Warning)

  • मौसम विभाग का अनुमान है कि तमिलनाडु में 26 से 30 नवंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
  • 26 नवंबर को केरल और माहे में बारिश होगी.
  • 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी बारिश की संभावना है.
  • 26 से 29 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

बारिश, गरज, बिजली और तेज हवा चलने की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 से 30 नवंबर के दौरान तमिलनाडु समेत कई और राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. 26 से 29 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, 26 से 27 नवंबर के दौरान केरल और माहे, 28 और 29 नवंबर को कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 26 से 28 नवंबर के दौरान हवा की गति बढ़कर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है.

न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक मध्य भारत न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले 7 दिनों में देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

घने कोहरे की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक 26 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में भयंकर ठंड

पंजाब और हरियाणा में भयंकर ठंड पड़नी शुरु हो गई है. पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पंजाब का सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिसार में सबसे कम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के सिरसा में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है. शीतलहर से कई इलाकों का बुरा हाल है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार रात श्रीनगर की इस मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात रही जब न्यूनतम तापमान शून्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

Also Read: Rain Forecast: मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का खतरा, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन, इन राज्यों में अलर्ट