Rain Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में आफत की बारिश, IMD का हाई अलर्ट

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले 5 दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज और चमक के साथ तूफान आने का भी खतरा है. साथ ही कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगया गया है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

By Neha Kumari | July 7, 2025 10:43 AM

Rain Alert:  देश के कई राज्यों में मानसून शुरू होते ही बारिश आफत की तरह बरस रही है. तेज बारिश और आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. देश के कई इलाकों से भारी बारिश के कारण बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का कहर जारी रहेगा. कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. देश के कुछ हिस्सों में 21 सेमी तक बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं किन राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है:

हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज और चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने आंधी-तूफान आने की भी संभावना जताई है.

पश्चिम बंगाल में मौसम

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल में 7 से 10 जुलाई तक अत्यधिक बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई जा रही है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

झारखंड में 7 से 8 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि राज्य के कई इलाकों में इस दौरान आंधी और तूफान आ सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में 8 से 10 जुलाई तक बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. इस दौरान राज्य में गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert:  7,8,9,10,11,12 और 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश, गरज-चमक के साथ आफत की बरसात, अलर्ट जारी | IMD Heavy Rain Alert Monsoon Rain Havoc