Coronavirus Pandemic : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 9 बजे कोरोना को लेकर जारी करेंगे VIDEO संदेश

कोरोना वायरस को लेकर इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो जारी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार तीन अप्रैल को सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश जारी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2020 6:26 PM

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस को लेकर इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो जारी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार तीन अप्रैल को सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश जारी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 19 मार्च को पहली बार कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित किया था. अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया था. कहा था कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. पीएम मोदी के उस अपील का व्‍यापक समर्थन भी मिला और पूरा देश ठहर सा गया था.

उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को अपने दूसरे राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा था हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा था कि निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी,भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है. लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा था कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो, कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. उन्होंने लोगों से अपील की कि चाहे जो हो जाएं… घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. उन्होंने लोगों से कहा कि यह धैर्य और अनुशासन का समय है और जब तक देश में लॉकडालन की स्थिति है, हमें अपना संकल्प और वचन निभाना है.

मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के फैलने की शृंखला को तोड़ना है. पीएम मोदी ने कहा था कि देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और विशेषज्ञ भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- सामाजिक दूरी. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है.

कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण के चक्र को तोड़ना ही होगा मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सामाजिक दूरी बनाना केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है. ये सोचना सही नहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक दूरी हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है. उन्होंने कहा था, कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी.