Oxygen Cylinder : ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाएगी अब जान, पीएम केयर्स फंड से बनेंगे 551 प्लांट

Oxygen Update : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत नजर आ रही है. ऑक्सीजन की कमी से टूट रही सांसों की डोर को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में तेज होती ऑक्सीजन की मांग के के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.

By Agency | April 25, 2021 2:23 PM
  • कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत

  • स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

  • लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा एलान किया

Oxygen Update : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश में ऑक्सीजन की किल्लत नजर आ रही है. ऑक्सीजन की कमी से टूट रही सांसों की डोर को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर अस्पतालों में तेज होती ऑक्सीजन की मांग के के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में रविवार को कहा कि पीएम केयर्स कोष ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बल मिलेगा. इन संयंत्रों की स्थापना विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मुख्यालयों में चिह्नित अस्पतालों में की जाएगी और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय यह काम करेगा.

Also Read: ‘कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया, वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान ना दें’, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

पीएम केयर्स कोष से इससे पहले से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 162 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. उल्लेखनीय है कि 27 मार्च 2020 को कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य से एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version