बेंगलुरु में बारिश से तबाही, 23 वर्षीय अखिला की करंट लगने के मौत, सड़कें जलमग्न होने की वजह से हुआ हादसा

कर्नाटक में भारी बारिश से चारो-ओर तबाही का मंजर है. इसी तबाही में अखिला नाम की एक 23 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर बिजली के खंभे के संपर्क में आने से मौत हो गई. बता दें कि मृतका की स्कूटी व्हाइटफील्ड पीएस के तहत एक जलमग्न सड़क पर गिर गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 11:15 AM

बेंगलुरू में भारी बाढ़ वाली सड़क पार करते समय बिजली के खंभे के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना बेंगलुरु के सिद्दापुरा में हुई, जो वरथुर कोडी के पास स्थित है. मृतका की पहचान 23 वर्षीय अखिला के रूप में हुई, जो शहर के एक निजी स्कूल के प्रशासनिक विभाग में काम करती थी. घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है जब अकिला काम से घर लौट रही थी.

करंट लगने से अखिला की मौत

अखिला सिद्धपुरा में घर के करीब थी, जहां उसने देखा कि पूरी सड़क पर पानी भर गया है. पानी के बीच से निकलने का प्रयास करते समय उसकी स्कूटी खराब हो गई और गिर गई. स्कूटर को संतुलित करने के लिए अखिला अपने बगल में लगे बिजली के खंभे पर झुक गई. जैसे ही वह पोल के संपर्क में आई, उसे करंट लग गया. जिसके बाद एक राहगीर ने फौरन पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि बाद में अकिला की अस्पताल में मौत हो गई.


बेंगलुरु में मूसालाधार बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न

बेंगलुरु में मूसालाधार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पानी भर गया और राहत कार्यों के लिए नौकाओं और ट्रैक्टरों को लगाना पड़ा, वहीं लोगों ने कथित कुप्रबंधन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. शहर में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाढ़ग्रस्त सड़कों पर गुजरने में और अपने गंतव्यों तक पहुंचने में बेंगलुरु वासियों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी. हवाई अड्डा भी जलभराव से अछूता नहीं रहा. अनेक लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसी तरह के एक पोस्ट में एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें लोगों को शहर के हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर पानी के बीच में से गुजरते देखा जा सकता है.

Also Read: 5 स्टार होटल नहीं बल्कि इस खास जगह पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, जानें इनसाइड डिटेल्स
लोगों ने ट्विटर पर जाहिर की नाराजगी

जानेमाने आईटी उद्यमी मोहन दास पई ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है और कैप्शन में लिखा, ”कृपया बेंगलुरु को देखिए.” इस वीडियो में भगवान गणेश की वेशभूषा में एक व्यक्ति घुटनों तक पानी में जा रहा है और पीछे सड़क पर रेंगते हुए वाहन देखे जा सकते हैं. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि वह आउटर रिंग रोड पर पांच घंटे तक फंसा रहा. सरजापुर रोड पर रैंबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट समेत कुछ इलाकों में जलभराव की ऐसी स्थिति है कि सुबह के समय छात्रों और दफ्तर जाने वालों को निकालने के लिए नौकाओं और ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करना पड़ा.