Gujarat Himachal Election: भारत जोड़ने निकले राहुल गांधी, हाथ से निकलता जा रहा विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. 40 प्रचारकों में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. लेकिन अबतक राहुल हिमाचल प्रदेश में एक भी चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर पाये हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 10, 2022 12:17 AM

राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में जुटे हुए हैं. अपनी यात्री के कम्र में राहुल गांधी इस समय महाराष्ट्र पहुंचे हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की थी, जो 150 दिनों के बाद जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी. इस बीच दो प्रमुख राज्यों में विधानसभा का चुनाव सिर पर है. वैसे में कांग्रेस पार्टी बीच मजधार में फंसी दिख रही है. एक तो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है, तो दूसरी ओर गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को भी संभालना है.

कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी को भी किया शामिल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. 40 प्रचारकों में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. लेकिन अबतक राहुल हिमाचल प्रदेश में एक भी चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर पाये हैं. समर्थकों को राहुल गांधी की कमी खल रही है. वैसे में कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है विधानसभा चुनाव.

Also Read: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले – ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के साथ कर रहे भारत जोड़ो यात्रा

तेलंगाना में राहुल गांधी ने गुजारे पांच दिन, लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार

राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में सबसे लंबा समय गुजारा. उन्होंने अपनी यात्रा में करीब पांच दिन तेलंगाना में बिताये. इस दौरान वह कई लोगों से मिले और बड़ी संख्या में लोगों का उन्हें समर्थन भी मिला. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को तेलंगाना विधानसभा उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस मुनुगोडे सीट को नहीं जीत पायी. 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पायी, जबकि भाजपा ने चार सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की. इधर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अब मांग उठने लगी है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ पार्टी को विधानसभा चुनाव पर भी फोकस करना होगा. तेलंगाना में कांग्रेस के पास केवल 5 विधायक हैं, जबकि 2017 में कांग्रेस 19 सीट जीतकर राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी बनी थी.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गुजरात और हिमाचल प्रदेश शामिल नहीं

देश के दो बड़े राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होना है, लेकिन बड़ी आश्चर्य की बात है कि यह दोनों राज्य राहुल गांधी के भारत छोड़ो यात्रा में शामिल नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि 150 दिनों तक चलने वाले भारत जोड़ो यात्रा में गुजरात और हिमाचल शामिल क्यों नहीं है. मालूम हो राहुल गांधी अपनी यात्रा में 150 दिनों तक 12 राज्यों का दौरा करते हुए 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यात्रा की समाप्ति जम्मू-कश्मीर में होगी. अब सवाल यह उठता है कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ-साथ चुनाव प्रचार पर कितना ध्यान दे पाते हैं. ऐसी भी खबर है कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए भारत जोड़ो यात्रा से कुछ दिनों की छुट्टी ले सकते हैं.

कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है आम आदमी पार्टी

गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की अनुपस्थिति कांग्रेस को भारी पड़ सकता है. इसका लाभ आम आदमी पार्टी को मिल सकता है. आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब के बाद गुजरात में भी अपनी उम्मीदें तलाश रही है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के तमाम बड़े नेता धुंआधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस गुजरात में लगातार पिछड़ती नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version