Coronavirus in India : अप्रैल में कोरोना ने जमकर मचाया तांडव, पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस, 3,523 मौत

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हो चुकी है. वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 हो चुकी है. Corona case, covid case, coronavirus, corona vaccination, vaccination, corona case in country, health ministry, corona active case

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2021 9:57 AM
  • पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,01,993 नए मामले

  • पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 3,523 मौत

  • कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो चुकी है

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हो चुकी है. वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 हो चुकी है.

इस एक महीने में कोरोना संक्रमण के 66 लाख से अधिक नये मामले सामने आए जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के मामलों को लेकर सबसे खराब महीना साबित हुआ है. अप्रैल महीने में दर्ज किए गए नए मामले पिछले छह महीनों में सामने आए मामलों से अधिक रहे जो कि संक्रमण की दूसरी लहर की गंभीरता को दर्शाता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.

Also Read: Coronavirus in India : भारत से इस देश में पहुंचने पर सरकार डाल देगी जेल में, वसूला जाएगा जुर्माना

पांच अप्रैल से प्रतिदिन एक लाख से अधिक मामले सामने आने लगे जबकि 15 अप्रैल से इनकी संख्या प्रतिदिन दो लाख को पार कर गई और 22 अप्रैल से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले चार सप्ताह में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में परिस्थितियां अधिक चिंताजनक हुई हैं.

वैक्सीनेशन की बात : वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हो चुका है. आज से 18 साल के ऊपर के लोगों को देश में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चल रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version