31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एक परिवार एक टिकट’ समेत संगठन में बड़े सुधारों वाले ‘नवसंकल्प’ मसौदे का कांग्रेस ने किया अनुमोदन

‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रावधान को मंजूरी देने के साथ ही CWC ने SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों का संगठन में प्रतिनिधित्व बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने को भी स्वीकृति प्रदान की है.

उदयपुर: कांग्रेस ने अपने चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) के आखिरी दिन रविवार को कई बड़े सुधारों वाले ‘नवसंकल्प’ मसौदे का अनुमोदन किया. इसमें ‘एक परिवार, एक टिकट’ (One Family One Ticket) की व्यवस्था सबसे प्रमुख है. साथ ही, यह शर्त भी रखी गई है कि परिवार के किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट तभी मिलेगा, जब उसने संगठन के लिए कम से कम पांच साल तक काम किया हो.

एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व

सूत्रों के अनुसार, ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रावधान को मंजूरी देने के साथ ही पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने अनुसूचित जाति (Schedule Caste), अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यकों (Minorities) का संगठन में प्रतिनिधित्व बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने को भी स्वीकृति प्रदान की है.

समन्वय समितियों ने दिये कई सुझाव

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ (Navsankalp Chintan Shivir) से पहले राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवा और सशक्तिकरण से संबंधित समन्वय समितियां गठित की थीं. इन समितियों की अलग-अलग बैठकों में 400 से अधिक नेताओं ने पिछले दो दिन में गहन मंथन किया और पार्टी के संगठन में सुधार तथा कई अन्य विषयों पर सुझाव दिये.

Also Read: चिंतन शिविर में सोनिया ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग

समन्वय समिति के संयोजकों ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ होने से पहले राजनीतिक मामलों की समन्वय समिति के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे, सामाजिक न्याय संबंधी समन्वय समिति के संयोजक सलमान खुर्शीद, संगठन संबंधी समन्वय समिति के संयोजक मुकुल वासनिक ने अपनी-अपनी सिफारिशें पार्टी अध्यक्ष को सौंपी.

इनके अलावा कृषि संबंधी समन्वय समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अर्थव्यवस्था संबंधी समन्वय समिति के प्रमुख पी चिदंबरम और युवा मामलों की समिति के संयोजक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी अपनी-अपनी सिफारिशें सोनिया गांधी को सौंपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें