Cold Wave Alert: कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, तापमान शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, 15 नवंबर को बारिश की संभावना

Cold Wave Alert: कश्मीर में ठिठुरन बढ़ने के साथ ही अधिकतर स्थानों पर रात का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Cold Wave Alert: मौसम विभाग के अनुसार पर्यटन स्थल पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

16 नवंबर को कश्मीर के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर को कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी

हिमाचल की पहाड़ियों और घाटियों में चल रही शीतलहर ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसके साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >