Padma Awards 2026: केंद्र सरकार ने रविवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण देने का ऐलान हुआ है. उनके सामाजिक क्षेत्र में काम को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा गायिका अलका याग्निक, उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, अभिनेता ममूटी को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. कल्लीपट्टी रामासामी पलानीस्वामी, डॉ. नोरी दत्तात्रेयुडु, पीयूष पांडे (मरणोपरांत), एसकेएम मैइलानंदन, शतावधानी आर. गणेश, उदय कोटक, वीके मल्होत्रा (मरणोपरांत), वेल्लापल्ली नटेसन, विजय अमृतराज को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा
साल 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कार देने की मंजूरी दी है, जिसमें पांच पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में उन्नीस महिलाएं भी हैं, जबकि इस लिस्ट में विदेशी नागरिकों, अनिवासी भारतीयों (NRI), भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO) और भारत के प्रवासी नागरिकों (OCI) की श्रेणी में छह लोग भी शामिल हैं, साथ ही 16 लोगों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को रविवार को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई. विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता, समर्पण और सेवा हमारे समाज को समृद्ध बनाती है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उस प्रतिबद्धता और श्रेष्ठता की भावना को दर्शाता है, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है.
