Rain Alert: 26-27-28 जनवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश, IMD का अलर्ट

Rain Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम करवट ले सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि एक तेज पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 26, 27 और 28 जनवरी को मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों के साथ-साथ मैदान इलाकों में भी मौसम में बदलाव दिख सकता है.

Rain Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम करवट ले सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि एक तेज पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 26, 27 और 28 जनवरी को मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों के साथ-साथ मैदान इलाकों में भी मौसम में बदलाव दिख सकता है.

  • 27 और 28 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के आस-पास के मैदानी इलाकों में भी हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक तेज हवाएं चल सकती है.
  • कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना भी है.
  • उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बिजली कड़कने की भी संभावना है.
  • आईएमडी के मुताबिक 30 जनवरी की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

शुरू हो सकता है बारिश का नया दौर

मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 जनवरी को पहाड़ी राज्यों में बिजली कड़कने और बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली कड़कने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है.
27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
27 और 28 जनवरी को मध्य भारत में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

बिहार अलर्ट: 28 जनवरी को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना

28 जनवरी को बिहार में गरज, बिजली कड़कने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई है. इसके अलावा 25 और 26 जनवरी को केरल और माहे में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है.

  • पहाड़ी राज्य- बारिश, बर्फबारी के साथ ओले (26 से 28 जनवरी)
  • मैदानी राज्य- बारिश और तेज हवा (27-28 जनवरी)
  • मध्य और पूर्वी भारत- गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (27 से 28 जनवरी)
  • राजस्थान- गंभीर शीतलहर (26 जनवरी)
  • बिहार तेज हवा (28 जनवरी)

गणतंत्र दिवस पर इन राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे की चेतावनी

मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घना कोहरा जमने की चेतावनी जारी की है. 27 जनवरी तक नॉर्थ उत्तर प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सुबह और रात के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा जम सकता है. आईएमडी ने 26 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है. 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >