Weather Forecast : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 और 28 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश से सटे मैदानी इलाकों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इन राज्यों में बर्फबारी का एक नया दौर शुरू हो सकता है.
किन राज्यों में हो सकती है बारिश?
27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. वहीं 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
झारखंड का कैसा रहेगा मौसम?
झारखंड में अब लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहेगा. अधिकतम तापमान भी बढ़ सकता है. गणतंत्र दिवस के दिन मौसम साफ रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं 29 और 30 जनवरी को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं, हालांकि बारिश का अनुमान नहीं है.
बिहार का कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में अगले 4 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. सुबह और शाम ठंड कुछ अधिक लगेगी, लेकिन दोपहर में अच्छी धूप निकलेगी, जिससे ठंड कम महसूस होगी. जनवरी लास्ट या फिर फरवरी के पहले वीक में थोड़ी ठंड बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें : Rain Alert: 26-27-28 जनवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश, IMD का अलर्ट
राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार, तापमान में फिलहाल बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, शेखावाटी क्षेत्र और राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 जनवरी को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है.
