Republic Day 2026: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली इलाके में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एआई युक्त स्मार्ट चश्मे और सीसीटीवी कैमरों सहित उन्नत निगरानी तंत्रों के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महाला ने बताया सुरक्षा के लिए करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जांच चौकियां, बैरिकेड लगाए गए हैं. नई दिल्ली इलाके में वीडियो एनालिटिक्स और फेस रिकग्निशन सिस्टम तकनीक से लैस 3000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. महाला ने बताया कि करीब 150 कर्मियों वाले 30 से अधिक नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे इन कैमरों से मिलने वाले ‘लाइव फीड’ की निगरानी करेंगे.
एआई चश्मे से पुलिस करेगी संदिग्धों की पहचान
पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महाला के अनुसार सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को एफआरएस और वीडियो एनालिटिक्स से लैस एआई चश्मे दिए गए हैं. भारत में बने ये उपकरण पुलिस डेटाबेस में अपराधियों, संदिग्धों और घोषित अपराधियों के बारे में रियल टाइम डेटा देंगे, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में उनकी तुरंत पहचान संभव हो पाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी का चेहरा हमारे डेटाबेस से मेल खाता है, तो हम उसे तुरंत पहचान लेंगे.
गणतंत्र दिवस की धूम
पूरे देश में दिवस की धूम है. 26 जनवरी 2026 को देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन हो रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस की थीम वंदे मातरम् के 150 वर्ष रखी गई है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की ओर से भव्य झांकियां पेश की जाएंगी. इस दौरान भारत अपना दम भी दिखाएगा. भारतीय सेना अपनी आधुनिक युद्ध क्षमताओं और अनुशासन का प्रदर्शन करेगी. विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भारत की एकता और विविधता को जीवंत रूप में पेश करेंगी. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं.
ब्रह्मोस, आकाश, सूर्यास्त्र प्रणाली, अर्जुन टैंक होंगे आकर्षण का केंद्र
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस और आकाश हथियार प्रणालियां, गहन मारक क्षमता वाला सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर प्रणाली और अर्जुन युद्धक टैंक सबसे खास आकर्षण का केंद्र होंगे. इस परेड में पहली बार नवगठित भैरव लाइट कमांडो बटालियन और शक्तिबन रेजिमेंट, ज़ांस्कर पोनी और बैक्ट्रियन ऊंट हिस्सा शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि एक और नई पहल के तहत 61 कैवेलरी के घुड़सवार दस्ते के जवान युद्धक साजो-सामान में नजर आएंगे, जबकि स्वदेशी प्लेटफॉर्म समेत सेना की प्रमुख परिसंपत्तियां जवानों के साथ चरणबद्ध युद्ध संरचना में कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेंगी. (इनपुट भाषा)
