26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से शादी नहीं हुई तो गिफ्ट कर दिया ‘बम’ वाला होम थिएटर, ब्लास्ट में दूल्हे की मौत

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक नवविवाहित व्यक्ति और उसके भाई की सोमवार को शादी के गिफ्ट में मिले होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम में प्लग लगाते ही विस्फोट हो गया. इससे उसकी मौत हो गई.

Love Affair: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां गिफ्ट का उपयोग बदला लेने के लिए किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक नवविवाहित व्यक्ति और उसके भाई की सोमवार को शादी के गिफ्ट में मिले होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम में प्लग लगाते ही विस्फोट हो गया. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, विस्फोट में चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

होम थिएटर में लगा था विस्फोटक

पुलिस जांच में पता चला है कि होम थिएटर में विस्फोटक लगा था और इसे दुल्हन के पूर्व प्रेमी की ओर से गिफ्ट किया गया था. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में होम थिएटर सिस्टम रखा गया था, विस्फोट के प्रभाव से उसकी दीवारें और छत गिर गई. पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय हेमेंद्र मरावी के रूप में पहचाने जाने वाले दूल्हे ने जब होम थिएटर सिस्टम चालू किया तो एक बड़ा विस्फोट हुआ. इससे दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूल्हे के भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने गिफ्ट दिया था म्यूजिक सिस्टम

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि धमाका इसलिए हुआ, क्योंकि किसी ने होम थिएटर सिस्टम के अंदर बम लगाया था. बाद में पुलिस ने शादी के दौरान मिले गिफ्ट की लिस्ट की जांच शुरू की तो पता चला की म्यूजिक सिस्टम दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने गिफ्ट दिया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान सरजू के रूप में की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूर्व प्रेमिका के शादी करने से नाराज था आरोपी

कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका के शादी करने से नाराज था, इसी कारण उसने अंदर रखे विस्फोटकों के साथ उसे होम थिएटर सिस्टम गिफ्ट किया. पुलिस के अनुसार, हेमेंद्र मरावी की 1 अप्रैल को शादी हुई थी. उनके 30 वर्षीय भाई राजकुमार और डेढ़ साल के लड़के सहित 4 अन्य को चोटें आईं और उन्हें कवर्धा के जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई. वहीं, अन्य का इलाज अस्पतमाल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें