31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीएस बिपिन रावत आज जाएंगे लेह, सीमा पर तनाव के बीच हालात का लेंगे जायजा

cds bipin rawat, leh, leh news, india china : लेह और लद्दाख में तनाव के बीच आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत लेह दौरे पर जाएंगे. वे वहां पर सुरक्षा कार्यों का जायजा लेंगे. इससे पहले, गुरूवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा होना था, लेकिन किसी कारणवश टल गया. हालांकि रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री के दौरे का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

नयी दिल्ली : लेह और लद्दाख में तनाव के बीच आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत लेह दौरे पर जाएंगे. वे वहां पर सुरक्षा कार्यों का जायजा लेंगे. इससे पहले, गुरूवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा होना था, लेकिन किसी कारणवश टल गया. हालांकि रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री के दौरे का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीडीएस बिपिन रावत लेह में आज नॉर्दन आर्मी कमांड और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वे सीमित पर स्थिति का जायजा भी लेंगे. रावत का यह दौरा ऐसे समय में है रहा है, जब दोनों देश के बीच सीमा पर पिछले 1 महीने से तनाव की स्थिति है.

सेना प्रमुख ने किया था दौरा– इससे पहले सेना प्रमुख एम नरवणे ने सीमा का दौरा किया था. वे वहां पर घायल जवानों से मिले और स्थिति का जायजा लिया था. नरवणे के दौरे के बाद फिर से चीन और भारत के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत शुरू हुई थी.

इससे पहले, खबर आई थी कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में पीएलए के 20 हजार सैनिकों की तैनाती की है. वहीं शिनजियांग इलाके में भी 10 हजार सैनिकों की तैनाती की गयी है. चीन पूर्वी लद्दाख इलाके में हेलीपैड का भी निर्माण कर रहा है. वहीं पैंगोंग त्से झील को लेकर भी चीन ने गलत नक्शा बनाकर रखा है.

15 जून से जारी है तनाव– सीमा पर दोनों देश के बीच तकरीबन एक महीने से तनाव जारी है. तनाव सबसे अधिक उस समय बढ़ गया, जब 15-16जून की दरम्यानी रात दोनों देश के सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई. सीमा पर हुई इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए, जबकि चीन के भी 40 से अधिक जवानों के मारे जाने या हताहत होने की सूचना है.

Also Read: Ladakh standoff: गलवान घाटी में बैकफुट पर चीन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लेह दौरा टला

टी-90 भीष्म टैंक तैनात- सीमा पर तनाव के बीच भारत ने टी-90 भीष्म टैंक तैनात किया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार यह टैंक गलवान घाटी में तैनात किया गया है. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि जल्द ही दोनों देशों के बीच वार्तालाप से समाधान निकल जाएगा. इसकी हमें उम्मीद है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें