पटियाला से कांग्रेस की सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परिणीत कौर को कांग्रेस पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है, साथ ही तीन दिनों के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है की उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.
वहीं मामले की जानकारी देते कांग्रेस के जेनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि, पार्टी को परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की नियमित शिकायतें मिल रही थीं और पार्टी की राज्य इकाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रही थी, जिसके बाद पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है
The party was getting regular complaints about Preneet Kaur indulging in anti-party activities & party's state unit was demanding disciplinary action against her. The party's Disciplinary Committee decided to suspend her. Showcause notice served to her: Tariq Anwar, Congress pic.twitter.com/l7TA2zu8ie
— ANI (@ANI) February 3, 2023
बताएं की आपके पंजाब चुनाव से पूर्व कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगावती हो जाने के बाद से ही परिणीत कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप लग रहे थे, जिसके बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा की शिकायत पर कांग्रेस आलाकमान ने परिणीत कौर को निलम्बित करने का फैसला ले ही लिया .