Ankita Bhandari Case: रिजॉर्ट के स्टॉफ ने बताई अंकिता को खाना पहुंचाने से लेकर उसके गायब होने की कहानी

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड की जनता अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा की मांग कर रही है. अंकिता के परिवार में माता-पिता और एक भाई है. उसकी मां आंगनबाड़ी में काम करती है. परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है.

By Samir Kumar | September 24, 2022 6:59 PM

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर पूरे उत्तराखंड की जनता में आक्रोश व्याप्त है. प्रदेश की जनता जहां एक ओर अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा की मांग कर रही है. वहीं, इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे सामने आ रहे है. इसी कड़ी में अब रिजॉर्ट के एक स्टॉफ ने अंकिता भंडारी के उसके कमरे से गायब होने से पहले की पूरी कहानी बताई है.

रिजॉर्ट के कर्मी ने बताया, अंकिता के गायब होने की पूरी कहानी

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रिजॉर्ट के कर्मचारी मनवीर चौहान ने अंकिता भंडारी हत्या मामले में अहम जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास रात 8 बजे अंकित आर्य का फोन आया. उसने मुझे 4 लोगों के लिए डिनर तैयार करने को कहा. लगभग 10:45 बजे वह मेरे पास आया और कहा कि वह हमलोगों का खाना लगा दें. इसके साथ ही, अंकित ने कहा कि मैं अंकिता भंडारी को उसके कमरे में खाना देकर आता हूं. जिस पर मैंने कहा कि हमारा सर्विस बॉय ऐसा करेगा, लेकिन वह नहीं माना और अंकिता के कमरे में खाना लेकर चला गया. इसके बाद सभी लोग सो गए. सुबह उठने पर पता चलता है कि मैडम अंकिता अपने कमरे में नहीं है. इसके बाद मैं कमरे में जाता हूं तो मैडम का खाना वहीं पड़ा हुआ था. अंकिता का पर्स, पैसे और पर्सनल चीजें सभी कमरे में ही पड़ा हुआ था. लेकिन, मैडम कहीं नहीं दिखाई दी.


जानिए रिजॉर्ट के शेफ से अंकिता ने आखिरी कॉल में क्या कहा था…

वहीं, आज तक से बातचीत में रिजॉर्ट में बतौर शेफ काम करने वाले शख्स ने कहा कि अंकिता ने रोते-रोते कॉल की थी. उसने कहा था कि मेरा बैग ले आओ और उसे सड़क पर रख दो. जब रिजॉर्ट का स्टाफ बैग लेकर गया तो वो नहीं मिली. बताया जा रहा है कि अंकिता को आखिरी बार 18 सितंबर को तीन बजे के आसपास देखा गया था. शेफ के मुताबिक रिजॉर्ट से अंकिता समेत चार लोग निकले थे. लेकिन, रात 9 बजे सिर्फ तीन लोग लौटे थे. बता दें कि अंकिता के परिवार में माता-पिता और एक भाई है. उसकी मां आंगनबाड़ी में काम करती है. परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है.

Also Read: Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर के बाद उत्तराखंड में भारी बवाल, BJP नेता के रिजॉर्ट पर लोगों ने लगायी आग

Next Article

Exit mobile version