नयी दिल्ली: भाकपा ने कहा है कि वह लोकसभा चुनावों के दौरान 24 राज्यों की 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके साथ ही पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें प्रबोध पांडा और अतुल कुमार अंजान के नाम भी शामिल हैं.
पार्टी ने उम्मीद जतायी कि केंद्र में गैर.कांग्रेस और गैर.भाजपा सरकार बनेगी. पार्टी ने कहा कि गुरदास दासगुप्ता चुनाव नहीं लडेंगे और उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है.
पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार प्रबोध पांडा पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर से चुनाव लडेंगे। वह अभी वहीं से सांसद हैं. पूर्व विधायक संतोष राणा को घाटल और नूरुल हुदा को बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया गया है.
अतुल कुमार अंजान को उत्तर प्रदेश में घोसी से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के अलावा असम, मणिपुर, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी.