संयुक्त राष्ट्र निकाय ने इस्तांबुल से ढाका तक ट्रेन कोरीडोर का दिया प्रस्ताव

नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय ने आज इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद ट्रेन कोरीडोर का दिल्ली-कोलकाता-ढाका तक विस्तार करने का प्रस्ताव दिया ताकि क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके. संस्था ने कहा कि ट्रेन कोरीडोर में अंतर क्षेत्रीय व्यवसाय को बढावा देने की क्षमता है और यह एशिया को यूरोप से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण […]

नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय ने आज इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद ट्रेन कोरीडोर का दिल्ली-कोलकाता-ढाका तक विस्तार करने का प्रस्ताव दिया ताकि क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके. संस्था ने कहा कि ट्रेन कोरीडोर में अंतर क्षेत्रीय व्यवसाय को बढावा देने की क्षमता है और यह एशिया को यूरोप से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण वाहक बन सकता है.

संयुक्त राष्ट्र के एशिया और प्रशांत आर्थिक तथा सामाजिक आयोग (इएससीएपी) के प्रभारी मैथ्यू हैमिल ने यहां कहा, ‘एशिया और प्रशांत के अन्य क्षेत्रों की तुलना में दक्षिण और दक्षिण पश्चिम एशिया के सशक्त अंतरराष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क में काफी अंतर और चुनौतियां हैं.’

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र की इकाई के तौर पर ईएससीएपी के पास सतत् विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का जिम्मा है. परिवहन संपर्क क्षेत्रीय सहयोग में मुख्य भूमिका निभाता है. हैमिल ने कहा, ‘रेल के लिए इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद कंटेनर ट्रेन कोरीडोर को दिल्ली-कोलकाता-ढाका तक विस्तार करने का प्रस्ताव शामिल है. इस कोरीडोर को और आगे यांगून तक ले जाया जा सकता है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >