पोर्टब्लेयर: लगभग 800 टूरिस्ट अंडमान निकोबार द्वीप में फंस गये हैं. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के कारण अंडमान में भारी बारिश हो रही है. इस कारण पर्यटकों को दिक्कतें अा रही हैं. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी.
हालात की गंभीरता को समझते हुए भारतीय नेवी ने चार जहाज को टूरिस्टों को वहां से निकालने के लिए भेजा है. टूरिस्ट अंडमान के हेवलॉक द्वीप में फंसे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटकों को हेवलॉक से पोर्टब्लेयर ले जाया जायेगा.
विमान की उड़ान को भी प्रभावित हुई है. पैसेंजर को टिकट रद्द कर या तो पैसे लौटाये जायेंगे या विमानों को रिशिड्यूल किया जायेगा. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.