नयी दिल्ली: गांधीवादी कार्यकर्ता पीवी राजगोपाल ने जनलोकपाल और स्वराज विधेयकों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रुख का समर्थन करते हुए कहा है कि केजरीवाल सही रास्ते पर हैं और वह सत्ता का विकेंद्रीकरण चाहते हैं.
राजगोपाल ने बातचीत में कहा, ‘‘जनलोकपाल और स्वराज पर केजरीपाल के रुख का मैं पूरा समर्थन करता हूं. वह सत्ता का विकेंद्रीकरण चाहते हैं और इसी को स्वराज कहते हैं. मेरी समझ से वही रास्ते पर हैं.’’ केजरीवाल ने कहा है कि अगर वह दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल और स्वराज विधेयक पारित नहीं करा पाते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
यह पूछे जाने पर कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनका संगठन ‘एकता परिषद’ आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेगा तो राजगोपाल ने कहा, ‘‘हम जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर यह पार्टी (आप) इन तीन मुद्दों पर हमारा साथ देने को तैयार होती है तो हम भी उसका साथ देने पर विचार कर सकते हैं.’’ उन्होंने भाजपा की ओर से आप पर ‘शहरी नक्सलवाद’ का आरोप लगाए जाने की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है कि जो भी स्वराज और सत्ता के विकेंद्रीकरण की बात करता है तो उसको नक्सली करार दिए जाने का प्रयास होता है. अगर वैचारिक भिन्नता की वजह से इस तरह का प्रयास होगा तो यह प्रजातंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है.’’