22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं होगी:पीएम

गुडगांव : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत हिंद महासागर में अपने करीबी और उससे आगे के क्षेत्र में सुरक्षा प्रदाता बनने की अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा सहयोग बढ़ा है और अब इसके पास उच्च तकनीक, पूंजी और साझेदारियों तक अभूतपूर्व पहुंच है. सिंह ने कहा, हम […]

गुडगांव : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत हिंद महासागर में अपने करीबी और उससे आगे के क्षेत्र में सुरक्षा प्रदाता बनने की अच्छी स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा सहयोग बढ़ा है और अब इसके पास उच्च तकनीक, पूंजी और साझेदारियों तक अभूतपूर्व पहुंच है. सिंह ने कहा, हम हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता कायम रखने की अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. हम अपने करीबी और इसके आगे के क्षेत्र में भी सुरक्षा प्रदाता बनने की अच्छी स्थिति में हैं. प्रधानमंत्री ने हरियाणा के इस शहर के बाहरी क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि विश्व जिस पैमाने और रफ्तार से बदल रहा है, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा मामलों से जुड़े विशेषज्ञों के लिए देश के सामने मौजूद जटिल माहौल को समझना और भारत में बड़े स्तर पर हो रहे संक्रमण के चलते उपलब्ध अवसरों का लाभकारी बनाना अनिवार्य है.

सिंह ने कहा कि इन चुनौतियों और अवसरों को एक साथ लेने पर हमारी रणनीतिक सोच की पुन:स्थापना और हमारे उच्च रक्षा संगठन का पुनर्मल्यांकन होना चाहिए. इस महान विश्वविद्यालय की यही भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत की प्रतिरोधक क्षमताएं भी परिपक्व हुई हैं और इन्होंने ठोस आकार लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें