9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद से मुकाबले के लिए ब्राजील ने दिया भारत का साथ

बिनौलिम (गोवा) : भारत ने आतंकवाद से मुकाबले के लिए उसकी कार्रवाई में ब्राजील के समर्थन की आज सराहना की और कहा कि दोनों देशों ने सहमति जताई है कि पूरी दुनिया को बिना किसी भेदभाव एवं अंतर के आतंकवाद की समस्या से लड़ने के लिए साथ आना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परमाणु आपूर्तिकर्ता […]

बिनौलिम (गोवा) : भारत ने आतंकवाद से मुकाबले के लिए उसकी कार्रवाई में ब्राजील के समर्थन की आज सराहना की और कहा कि दोनों देशों ने सहमति जताई है कि पूरी दुनिया को बिना किसी भेदभाव एवं अंतर के आतंकवाद की समस्या से लड़ने के लिए साथ आना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता हासिल करने के लिए भारत की अकांक्षा को समझने के लिए’ ब्राजीलियाई राष्ट्रपति माइकल टेमर का धन्यवाद किया.

मोदी ने टेमर के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद कहा, ‘‘आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत के कदमों का ब्राजील की ओर से समर्थन करने की मेरा देश सराहना करता है.” उन्‍होंने कहा, ‘‘हमने सहमति जताई है कि विश्व को बिना कोई भेदभाव और अंतर किए इस समस्या से लड़ने के लिए साथ आना चाहिए.” उन्होंने कहा कि भारत ‘कंप्रीहेंसिव कंवेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म’ (सीसीआईटी) के जल्द अनुमोदन में एक महत्वपर्ण साझेदार के तौर पर ब्राजील के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.

मोदी ने कहा, ‘‘भारत एवं ब्राजील द्विपक्षीय रुप से और बहुपक्षीय रुप से दोनों तरह से संभावनाओं से भरे पडे हैं जिनका हम दोहन करने को उत्सुक हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि टेमर की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने औषधि नियमन, कृषि संबंधी अनुसंधान और साइबर सुरक्षा के नए क्षेत्रों में सहयोग की शुरुआत लेकर प्रगति हुई है.

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे इसका उल्लेख करके प्रसन्नता की अनुभूति होती है कि भारत और ब्राजील द्विपक्षीय निवेश समझौते के मसौदे को अंतिम रुप देने के निकट पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति टेमर और मैंने द्विपक्षीय सहयोग की संपूर्ण रुप से समीक्षा की है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें