19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K : सेना के कैंप पर आतंकी हमला करने वाले तीन आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर गुरुवार तड़के आतंकियों ने हमला किया जिसके बाद भारतीय जवानों ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया. इस संबंध में सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाडा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर गुरुवार तड़के आतंकियों ने हमला किया जिसके बाद भारतीय जवानों ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया. इस संबंध में सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाडा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी की जिसका सतर्क भारतीय जवानों ने मुंहतोड जवाब दिया. हमलावरों को खदेडने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड हुयी.

अधिकारी ने कहा कि इन आतंकियों को देखने के बाद जवानों ने इन्हें चैलेंज किया जिसके बाद उनकी ओर से फायरिंग की गई. हमने अपने क्वीक रियेक्शन टीम को अलर्ट किया और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की. जिस इलाके से फायरिंग हो रही थी उस इलाके को हमने घेर लिया और तीनों आतंकियों को मार गिराया.

अधिकारी ने जानकारी दी कि मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गये और घटनास्थल से तीन एके 47 राइफल सहित गोला बारूद और रेडियो सेट बरामद किए गए हैं जिसपर पाकिस्तान का मार्का लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनक पास से बरामद हुई सामाग्री से साफ पता चलता है कि ये पाकिस्तान की ओर से आए आतंकी हैं. उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.

आतंकियों के पास से नक्शा,जीपीएस सेट ,दवाईयां, मोबाइल फोन और खाने पीने का सामान भी बरामद हुआ है. उनसे मिले सामान के आधार पर यह कहा जा रहा है कि ये आतंकी हाल में ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया था.

आपको बता दें कि बुधवार को खबर आई थी कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में हमलों को अंजाम देने के मकसद से भारत में 100 आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार कर रही है. माना जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना भारतीय रक्षा अधिकारियों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के अलावा चुनिंदा असैन्य ठिकानों पर आतंकियों की ओर से हमला कराने की साजिश रच रही है.

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी दी. एनएसए ने प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी इसकी जानकारी दी है. रेंजर्स ने बदला लेने के लिए आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए दर्जन भर ठिकाने सक्रिय कर दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें