9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक कलाकारों पर बिफरे संगीत सोम कहा, जूतों से पीटना चाहिए

नयी दिल्ली : उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को मनसे जैसी पार्टियों से मिल रही धमकियों के बीच विवादास्पद भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों की ‘जूतों से पिटाई’ की जानी चाहिए. यूपी में सरधना से विधायक सोम ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के कुछ कलाकार यहां करोडों […]

नयी दिल्ली : उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को मनसे जैसी पार्टियों से मिल रही धमकियों के बीच विवादास्पद भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों की ‘जूतों से पिटाई’ की जानी चाहिए.

यूपी में सरधना से विधायक सोम ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के कुछ कलाकार यहां करोडों रुपये कमा रहे हैं, जबकि उनके देश में उन्हें कोई नहीं पूछता. वे बॉलीवुड आते हैं और करोड़ों रुपये कमाते हैं और फिर भारत के साथ गद्दारी करते हैं.’ वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सोम ने कहा, ‘‘ उन्हें पाकिस्तान को यह संदेश देना चाहिए था कि हम यहां (भारत) कमाते और खाते हैं, इसलिए इस तरह की घटनाएं (आतंकवाद) यहां नहीं होनी चाहिए.’
पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा उरी हमले के मद्देनजर राज ठाकरे की मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को तुरंत भारत छोड़ने को कहा था और धमकी दी थी कि यदि वे भारत नहीं छोडते हैं तो उनकी फिल्मों की शूटिंग रोक दी जाएगी. उरी आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान मारे गए थे.
सोम ने कहा, ‘‘ इस तरह के लोगों को जूतों से पीटना चाहिए और किसी भी कीमत पर उन्हें इस देश से निकलने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए. एक जानवर भी जिस व्यक्ति के घर खाता है, उसके प्रति वफादारी दिखाता है. पाकिस्तानी भारत से खाते हैं और फिर नमक हरामी करते हैं. केवल एक देशभक्त को भारत में ठहरना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें और पूरे पाकिस्तान को जवाब दिया जाना चाहिए. चिंता न करें, भारतीय सेना उन्हें जवाब देगी .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें