नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग के द्वारा फैक्स भेजकर फिनलैंड से वापस बुलाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस खबर के बाद जहां दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने आज पहले ‘लैटर बम’ फोड़ा वहीं दूसरी ओर वे और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उपराज्यपाल से मिलने उनके आवास पहुंचे, लेकिन इनकी मुलाकात नहीं हो पाई.
उपराज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाने के बाद कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि- लोग बता रहे है वीकएंड पर एलजी साब हमेशा दिल्ली से बाहर चले जाते है.. मतलब कि मनीष जी दिल्ली अभी आ जाएं तो एलजी साब तब भी सोमवार को ही उनसे मिलेंगे…..
अपने ट्विटर वॉल पर कपिल शर्मा ने लिखा है कि देर रात एलजी साब ने मनीष जी को फैक्स भेजा, हमे लगा कुछ बहुत अरजेंट होगा. मैं और सत्येंद्र जी दौड़े दौड़े उनके दफ्तर पहुंचे पर वो छुट्टी पर है…. साब आज छुट्टी पे है…..
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने आज उपराज्यपाल के नाम ओपन लेटर लिखा है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि बेहतर होता कि अगर वे मनीष सिसौदिया को वापस बुलाने की उनसे या स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से बात कर लेते.
साब आज छुट्टी पे है।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 17, 2016
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल बेंगलूरु में अपना इलाज करा रहे हैं और उनकी गैर मौजूदगी में सिसोदिया ही दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. 13 सितम्बर को सिसौदिया दिल्ली से फिनलैंड रवाना हुए थे. ऐसा खबरें आईं थीं कि मनीष सिसौदिया फिनलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं लेकिन इस खबरों को गलत बताते हुए मनीष सिसौदिया ने शु्क्रवार को कहा कि वो छुट्टी मनाने नहीं गए हैं. सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा प्रणाली की समस्याओं को दूर करने के लिए अन्य देशों की स्कूल प्रणालियों का अध्ययन करना कोई ‘‘पाप’’ नहीं है. सिसौदिया ने अपने ट्वीटर पर वहां से कुछ संदेश भी जारी किए.
देर रात LG साब ने मनीष जी को फैक्स भेजा, हमे लगा कुछ बहुत urgent होगा। मैं और सत्येंद्र जी दौड़े दौड़े उनके दफ्तर पहुंचे पर वो छुट्टी पर है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 17, 2016
खबर है कि आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ बाजारों में अभियान चलाने का फैसला किया है.
मतलब कि मनीष जी दिल्ली अभी आ जाएं तो LG साब तब भी सोमवार को ही मिलेंगे उनसे।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 17, 2016