9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टीवी विज्ञापन से नहीं डरायेगा सेट-टॉप बॉक्स

नयी दिल्ली: सरकार ने उन विज्ञापनों को बंद करने का फैसला किया है, जिनमें टीवी दर्शकों को बताया जाता था कि अगर उन्होंने डिजिटलीकरण की समय सीमा से पहले सैट टॉप बाक्स नहीं खरीदे, तो उनके टीवी सैट पर कार्यक्रम नहीं दिखेंगे. सरकार इसके बजाय दर्शकों को नयी प्रणाली अपनाने के फायदों के बारे में […]

नयी दिल्ली: सरकार ने उन विज्ञापनों को बंद करने का फैसला किया है, जिनमें टीवी दर्शकों को बताया जाता था कि अगर उन्होंने डिजिटलीकरण की समय सीमा से पहले सैट टॉप बाक्स नहीं खरीदे, तो उनके टीवी सैट पर कार्यक्रम नहीं दिखेंगे. सरकार इसके बजाय दर्शकों को नयी प्रणाली अपनाने के फायदों के बारे में बतायेगी.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के अनुसार, उन्होंने अपने मंत्रालय के कार्यबल से कहा है कि डिजिटलीकरण अभियान के तीसरे व चौथे चरण में दृष्टिकोण पहले दो चरणों से अलग होना चाहिए. उद्योग मंडल सीआइआइ द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में तिवारी ने कहा कि पहले व दूसरे चरण में उपभोक्ताओं को बताया जाता रहा है कि अगर उन्होंने एसटीबी नहीं खरीदा, तो उनके टीवी सिग्नल बंद हो जायेंगे, लेकिन अगले चरण में यह काम नहीं होगा. तीसरे व चौथे चरण में उन्हें उपभोक्ताओं को बताना होगा कि डिजिटलीकरण उनके हित में है.

उन विज्ञापनों के बजाय जिनमें कहा जाता है कि 31 अक्तूबर तक अगर आपने एसटीबी नहीं खरीदा तो आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर कुछ नहीं आयेगा. उल्लेखनीय है कि सरकार की दिसंबर 2014 तक देश भर में डिजिटलीकरण का काम पूरा करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें