नयी दिल्ली: दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए दिल्ली भाजपा ने बुधवार को अपनी जिला इकाई से 24 जनवरी को धरने पर बैठने को कहा है.
भाजपा प्रदेश प्रमुख विजय गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ महिला विरोधी, विकास विरोधी और आम आदमी विरोधी है. इसके ‘आम’ नेता अब ‘खास’ नेता बन गये हैं. युगांडा की महिला के साथ किये गये सोमनाथ भारती के व्यवहार की हम निंदा करते हैं और उन्हें हटाने की मांग करते हैं.
गोयल ने कहा कि आप के धरने के दौरान दो महिला पत्रकारों के साथ हाथापाई की गयी. यह वह पार्टी है जो महिला सुरक्षा की बात करती है.