नयी दिल्ली : अगर आज देश में चुनाव होते हैं तो कौन बनेगा पीएम? सरकार के काम से कितनी खुश है जनता? आपके लिए हम लेकर आए हैं इन तमाम सवालों के जवाब. एक टेलीविजन चैनल के सर्वे के मुताबिक मोदी पीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इस सर्वे में 33408 लोगों को शामिल किया गया. 21221 पुरुषों और 12187 महिलाओं की राय इस सर्वे में शामिल की गई.
लोकसभा चुनावों के संदर्भ में जब लोगों से सवाल किया गया कि वे बताएं कि देश का पीएम बनने के लिए कौन ज्यादा सही उम्मीदवार हैं तो 36 फीसदी लोगों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, जबकि 13 फीसदी लोग ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में दिखे.
12 फीसदी लोगों के मुताबिक मनमोहन सिंह ही बेहतर हैं. नौ फीसदी लोग इस पद पर मायावती को देखना चाहते हैं, जबकि आठ फीसदी लोग सोनिया गांधी को पीएम के तौर पर देखना पसंद करते हैं.
आडवाणी को छह, मुलायम सिंह यादव को पांच, नीतीश कुमार को तीन, सुषमा स्वराज को दो और शरद पवार को एक प्रतिशत लोग पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
इस आंकडे पर बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोग कांग्रेस से ऊब गए हैं और विकल्प चाहते है. मोदी के नेतृत्व की तारीफ होती है और बीजेपी उम्मीदवार के संबंध में उचित समय पर निर्णय लेगी. महत्वपूर्ण बात ये कि बीजेपी का ही होगा पीएम.
कांग्रेस की ओर से संजय निरुपम ने कहा कि मोदी सिर्फ प्रचार तंत्र में सबसे आगे हैं. उन्होंने फेंक फेंक कर एक माहौल तो बनाया है लेकिन बीजेपी ही उनके नाम पर सहमत नहीं है.