9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल की सवारी करके राज्यसभा जायेंगे अजित सिंह ?

नयी दिल्ली : राज्यसभा की एक अदद सीट और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्षचौधरी अजित सिंहअब समाजवादी पार्टी के साथ सांठ-गांठ कर सकते हैं. इस मामले को लेकर अजित सिंह ने रविवार को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की हलांकि सपा नेता ने इसे मात्र […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा की एक अदद सीट और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्षचौधरी अजित सिंहअब समाजवादी पार्टी के साथ सांठ-गांठ कर सकते हैं. इस मामले को लेकर अजित सिंह ने रविवार को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की हलांकि सपा नेता ने इसे मात्र शिष्‍टाचार मुलाकात बताया है. अजीत सिंह रविवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर भी पहुंचे और उनसे मुलाकात की. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों पक्षों में बात फाइनल हो चुकी है और अजित सिंह आज सपा कोटे से नामांकन दाखि‍ल कर सकते हैं.

तो इस बात पर बातचीत कीचौधरी अजित सिंहने
सूत्रों के मुताबिक चौधरी ने सपा नेताओं से राज्यसभा की सीट के अलावा गठबंधन की शर्त के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटलैंड की 50 विधानसभा सीटों की मांग की है. करीब डेढ़ घंटे चली बातचीत में शिवपाल यादव ने चौधरी की मांग पर उन्हें कोई ठोस भरोसा नहीं दिया है. दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज में चौधरी अजित सिंह के घर से निकलते हुए शिवपाल ने कहा कि वह नेताजी के समक्ष बातचीत का व्यौरा रखेंगे.

नेताजी पर टिकी निगाहें

बताया जा रहा है कि इस गंठबंधन पर अब फैसला नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव को लेना है इसलिए अब सबकी निगाहें उनपर टिकी है. इस संबंध में अब सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ही पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से बातचीत करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे. शिवपाल से मुलाकात के बाद चौधरी अजित सिंह ने जंतर-मंतर रोड पर मुलायम सिंह यादव के आवास का रुख किया और उनसे भी बातचीत की.

क्या है चौधरी के मन में
लोकसभा चुनाव में बुरी हार का मुंह देखने के बाद आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह दो साल से जुगाड़ में हैं कि कहीं से वे राज्यसभा पहुंच जायें. इसके बाद उन्हें दिल्ली में एक अदद सरकारी आवास मिलने से कोई नहीं रोक पायेगा साथ ही केंद्र की राजनीति में प्रासंगिक बने रहने को उन्हें मौका भी मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें