मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के साथ बातचीत करने के आरोप का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्होंने आज से पहले भी उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है. इस बार संवाददाताओं के सवाल पर उन्होंने ने कहा, होने दो, होने दो बड़ा आदमी हूं.
दरअसल खड़से से जब दाऊद के साथ बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, होने दो होने दो, बड़ा आदमी हूं. खड़से पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि कराची स्थित दाऊद इब्राहीम के घर से खड़से के मोबाइल पर कई फोन कॉल्स आये थे और इसी आधार पर आम आदमी पार्टी ने खड़से से इस्तीफा मांगा है.
Hone do hone do,bada aadmi hoon-Maharashtra Minister Eknath Khadse on allegations(phone calls to Dawood) against him pic.twitter.com/CCUvjxuxcb
— ANI (@ANI) May 24, 2016
खड़से ने इससे पहले भी कहा था कि उनपर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने आरोप लगाने वालों से पूछा था कि उन्हें दाऊद का फोन नंबर कहां से मिला. अगर फोन नंबर मिला भी तो उन्हें पहले पुलिस के पास जाना चाहिए था.
खड़से ने कहा, कि उनके पास फोन ऑपरेटर का ब्योरा है. जिसके आधार पर साफ है कि मैंने पिछले एक साल में कोई भी अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स अटेंड नहीं किया है. पुलिस ने भी मंत्री खड़से के दोवों को सही बताया है.