गुवाहाटी : असम में भाजपा विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज सभा स्थल में हंगामे की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभा स्थल में व्यवस्था बनाये रखने के लिए पार्टी की ओर से जिन वालंटियर को लगाया गया था उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में दूर दराज से आए कार्यकर्ताओं ने आरोप लाया है कि वालंटियर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. वालंटियर और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान कुर्सियां भी चली. हंगामें के बाद कुछ पार्टी के नेताओं ने स्थिति केा संभाला और मामले को शांत कराया.
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह गुवाहाटी में शाम 4 बजे से शुरू होगा जिसमें भाजपा के कई दिग्गज शिरकत करेंगे. सोमवार को सर्बानंद सोनेवाल, राम माधव और हेमंता विश्वशर्मा के बीच कैबिनेट के गठन को लेकर लंबी चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो एजीपी और बीपीएफ से तीन-तीन मंत्री सहित कुल 12 मंत्री कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं.
सर्बानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे और असम की जनता का धन्यवाद करेंगे.