चंडीगढ़: महान एथलीट मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर और अमेरिका में बसी बेटी आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ गयी हैं लेकिन ‘फ्लाइंग सिख’ राजनीति से खुद को दूर ही रखना चाहते हैं.
खुद खिलाड़ी रह चुकीं निर्मल कौर और उनकी बेटी मोना सिंह ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी का सदस्यता फार्म भरा है और मिल्खा सिंह ने कहा कि वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं.मिल्खा ने आज यहां कहा, ‘‘हां, वे आप से जुड़ गयी हैं. उन्होंने कल फार्म भरा था. दोनों ने कहा कि वे पार्टी के उद्देश्य और लक्ष्य तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम से काफी प्रभावित हैं. ’’ यह पूछने पर कि क्या वह भी आप से या किसी अन्य पार्टी से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अगर वह चाहते तो वह उस समय भी राजनीति में प्रवेश कर सकते थे जब जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थे.