नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि केरल के दो मछुआरों की पिछले साल हत्या करने वाले दो इतालवी मरीन (नौसैनिक) पर मुकदमा चलाने की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मंजूरी दी जाए या नहीं, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.
शिंदे से उनकी मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कल विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और कानून मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनकी मुलाकात के बारे में सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जहां तक इतालवी मरीन का सवाल है, दो या तीन दिन में कोई फैसला हो सकता है.
भारत ने हालांकि इटली को आश्वासन दिया है कि दोनों मरीन को मौत की सजा नहीं दी जाएगी.