नयी दिल्ली : दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन कंट्रोल रूप के पास मेट्रो स्टॉफ से एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये की छिनतई की है. घटना सोमवार सुबह 5:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति मेट्रो स्टेशन में घुसा और उसने कंट्रोल रुम को निशाना बनाया.
Man stabbed and looted of Rs 12 lakh at Rajender Nagar Metro Station in Delhi today at 5.30 am. Police examining CCTV footage
— ANI (@ANI) April 11, 2016
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. आपको बता दें कि शहर में मेट्रो की सुरक्षा सीआइएसएफ के हवाले है.