9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2013 :केदारनाथ और बिहार मिड डे मिल हादसे को भी नहीं भूल पायेंगे लोग

नयी दिल्ली : देश जहां वर्ष 2014 में लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है वहीं मौजूदा साल 2013 में हुए ‘मिनी आम चुनाव’ यानी विधानसभा चुनावों में अपने जबरदस्त भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दम पर एक बिल्कुल ही नए राजनीतिक दल ‘आम आदमी पार्टी’ ने केंद्र शासित दिल्ली में सरकार बना ली और राजस्थान […]

नयी दिल्ली : देश जहां वर्ष 2014 में लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है वहीं मौजूदा साल 2013 में हुए ‘मिनी आम चुनाव’ यानी विधानसभा चुनावों में अपने जबरदस्त भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दम पर एक बिल्कुल ही नए राजनीतिक दल ‘आम आदमी पार्टी’ ने केंद्र शासित दिल्ली में सरकार बना ली और राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस का गढ़ ध्वस्त कर दिया. भारत-पाक के रिश्तों में बरस भर तनाव रहा और उत्तराखंड की त्रासदी देश ही नहीं विदेशों की भी बड़ी खबर रही.

भारत में वर्ष 2013 में हुई मुख्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है

नयी दिल्ली (2 जनवरी) :भारत पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच हुए ‘परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले की रोकथाम के लिए करार’ के तहत 22 वीं बार एक दूसरे को अपने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची सौंपी.

नयीदिल्ली (3 जनवरी) :नरेंद्र मोदी सरकार को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने, राज्यपाल कमला बेनीवाल द्वारा लोकायुक्त पद पर की गई न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर ए मेहता की नियुक्ति को बरकरार रखा.

कोच्चि (4 जनवरी) :दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी दोनों इतालवी मरीन क्रिसमस के बाद भारत लौटे.

नयीदिल्ली (7 जनवरी) :सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपियों को वकील मुहैया कराने के लिए हुए विवाद के बीच एक स्थानीय अदालत ने मामले की सुनवाई बंद करने और इसके मीडिया कवरेज पर रोक लगाने के आदेश दिए.

जम्मू (8 जनवरी) :पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय भूभाग में प्रवेश कर, गश्त कर रहे दो सैनिकों को मार डाला और एक सैनिक का सर काट कर ले गए.

रांची-नयीदिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस्तीफा दिया और राज्य विधानसभा भंग करने की सिफारिश की.

जम्मू-नयीदिल्ली(10 जनवरी):पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी और दो भारतीय सैनिकों के सर काटे जाने से दोनों देशों के बीच फिर से तनाव. चाकन दा बाग में सीमा पार व्यापार के लिए द्वार बंद किए गए.

नयी दिल्ली (11 जनवरी): उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के उप लोकायुक्त के पद पर न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) चंद्रशेखरैया की नियुक्ति को रद्द करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस चयन प्रक्रिया में कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श न कर ‘भूल’ की थी.

अखनूर-जम्मू-नयी दिल्ली (15 जनवरी): भारत ने पाकिस्तान पर दोनों देशों के शीर्ष सैन्य कमांडरों की नियंत्रण रेखा पर तनाव घटाने के लिए हुई फ्लैग मीटिंग के बाद पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. घटनाक्रम और तनाव के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने संसद में विपक्ष के नेताओं अरुण जेटली तथा सुषमा स्वराज को बताया और इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते समय संयम बरतने का सुझाव दिया.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिक का सर काटे जाने की बर्बर घटना के बाद सब कुछ सामान्य नहीं रह सकता. भारत ने आगमन पर वीजा सुविधा को फिलहाल स्थगिगत किया और सभी नौ पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को वापस भेजा.

नयी दिल्ली (17 जनवरी): सरकार ने डीजल के दाम विनियमित कर इसकी कीमत 50 पैसा प्रति लीटर बढ़ाई और सब्सिडी में कटौती के लिए भविष्य में हर माह डीजल की दर में 50 पैसे की वृद्धि तय की.

जयपुर (19 जनवरी): राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष नियुक्त.

जयपुर (20 जनवरी): केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भाजपा और आरएसएस पर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों का संचालन करने और ‘हिन्दू आतंकवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगा कर विवादों में घिरे.

नयी दिल्ली (22 जनवरी): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को शिक्षकों की भर्ती घोटाला मामले में भ्रष्टाचार के लिए दस दस साल कैद की सजा सुनाई गई.

नयी दिल्ली (23 जनवरी): यौन उत्पीड़न संबंधी कानूनों को कठोर बनाने के लिए गठित वर्मा समिति ने सामूहिक बलात्कार के लिए 20 साल की सजा, बलात्कार के लिए उम्र कैद के पक्ष में राय जताई लेकिन मौत की सजा का जिक्र नहीं किया.

नयी दिल्ली: नितिन गडकरी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उठे विवाद के बाद भाजपा अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल का विचार त्यागा और राजनाथ सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया.

नयी दिल्ली (25 जनवरी): मुंबई हमलों में मदद के लिए डेविड हेडली को 35 साल की कैद से ज्यादा कठोर सजा न मिलने पर भारत ने निराशा जाहिर की.

नयी दिल्ली (27 जनवरी): नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति ग्रुप के संदिग्ध लेनदेन के आरोपों की जांच कर रहे आयकर अधिकारियों को पूर्व भाजपा अध्यक्ष की अप्रत्यक्ष धमकी से व्यथित विभाग ने उनसे बिना शर्त माफी की मांग करते हुए कहा कि इस धमकी का उद्देश्य जांच को बाधित करना है.

नयी दिल्ली (28 जनवरी): 16 दिसंबर की रात चलती बस में हुई सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना में छठे आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड :जेजेबी: ने अवयस्क करार दिया.

मुंबई (29 जनवरी): भारत और पाकिस्तान के बीच अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा को लेकर आरोप प्रत्यारोप. शाहरुख ने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए एक लेख को अवांछित रुप से तोड़मरोड़ कर पेश करना दुखद है और उन्हें खुद को देशभक्त बताने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

चेन्नई (31 जनवरी): अभिनेता कमल हासन ने ‘विश्वरुपम’ को लेकर उठे विवाद पर उच्चतम न्यायालय जाने से इंकार किया.

नयी दिल्ली (1 फरवरी): बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत होने अथवा उसे गंभीर हालत में छोड़ देने पर आरोपियों को मौत की सजा देने संबंधी अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी.

नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की हिन्दू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी पर भाजपा ने नाराजगी जताई और उनसे माफी की मांग की. माफी न मांगने पर पार्टी ने लोकसभा में सदन के नेता की हैसियत से उनके, पार्टी आलाकमान के साथ किसी भी संवाद का जवाब न देने तथा उनके सभी सार्वजनिक समारोहों का बहिष्कार करने का फैसला किया.

नयी दिल्ली (2 फरवरी): प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मनरेगा के कारण ग्रामीण आबादी को वित्तीय सहयोग मिला है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस केंद्रीय योजना के तहत खोले गए बैंक और पोस्ट ऑफिस एकाउंट लोगों को सीधे नगद अंतरण मुहैया कराने में सरकार की सहायता करेंगे.

नयी दिल्ली (4 फरवरी): अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरुपम’ को लेकर उठे विवाद के संदर्भ में केंद्र ने सिनेमेटोग्राफी अधिनियम पर पुनर्विचार के लिए एक न्यायिक समिति गठित की.

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अपदस्थ अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा नौ अन्य के खिलाफ कथित धोखाधड़ी, साजिश रचने और कथित भ्रष्टाचार के जरिये राजकोष को 90 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया.

नयी दिल्ली (5 फरवरी): कश्मीर के पहले ‘गर्ल्स रॉक बैंड’ प्रगाश को ऑनलाइन धमकियां मिलने और अपशब्द कहे जाने के बाद इस बैंड की एक सदस्य घाटी छोड़ कर बेंगलूर गई. पुलिस ने इस संदर्भ में एक मामला दर्ज किया.

नांदेड़-नयी दिल्ली (7 फरवरी) : महाराष्ट्र में पुलिस ने विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ राज्य में भड़काऊ भाषण दिए जाने का मामला दर्ज किया.

बेहरमपुर(8 फरवरी): तृणमूल कांग्रेस नेता कमाल शेख की हत्या के आरोप में केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज.

नयी दिल्ली (9 फरवरी): संसद पर 2001 में हुए हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा ठुकराए जाने के करीब एक सप्ताह बाद, उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में 35 आरोपियों को बरी करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पीड़ित से बलात्कार नहीं हुआ था बल्कि उसका उपयोग बाल वेश्यावृत्ति के लिए किया गया. इस मामले में राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन भी आरोपी थे.

इलाहाबाद (10 फरवरी): कुंभ मेले में पवित्र स्नान के बाद लौटने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं में से करीब 36 की भगदड़ मचने से मौत हो गई और कई घायल हो गए.

इलाहाबाद (11 फरवरी): इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में उप्र के एक वरिष्ठ मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया.

नयी दिल्ली (13 फरवरी): भारत में अतिविशिष्ट व्यक्तियों को लाने ले जाने वाले हेलीकॉप्टरों की खरीद के ऑर्डर के लिए कथित तौर पर 362 करोड़ रुपये की दलाली दिए जाने के आरोपों के बीच सरकार ने 197 हल्के हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव पर फैसला टाला.

अगरतला (14 फरवरी): त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए रिकार्ड तोड़ 93 फीसदी मतदान.

नयी दिल्ली (15 फरवरी): पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के छह माह बाद उसकी मां ने भी आत्महत्या की और परिवार ने गोपाल कांडा पर आरोप लगाया.

जम्मू : भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना को उसके एक सैनिक का शव सौंपा. यह सैनिक जम्मू कश्मीर में नौशेरा सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा के इस ओर आ गया और मारा गया.

नयी दिल्ली-मिलान (16 फरवरी): हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सूचना हासिल करने के भारत के प्रयासों को झटका देते हुए एक इतालवी अदालत ने सौदे संबंधी दस्तावेज के लिए उसके आग्रह को खारिज कर दिया.

नयी दिल्ली (19 फरवरी): कुल 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कदाचार के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत आये ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के समक्ष मुद्दा उठाया जिन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया. इस सौदे में एक आंग्ल इतालवी कंपनी अगस्तावेस्टलैंड शामिल है.

नयी दिल्ली (20 फरवरी): श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दौरान हरियाणा में एक श्रमिक नेता मारा गया जबकि नोयडा में एक फैक्टरी में हिंसा के बाद तोड़फोड़ हुई. हड़ताल को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली.

हैदराबाद (21 फरवरी): हैदराबाद की दिलसुखनगर कालोनी में दो बम विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत और 84 घायल.

हैदराबाद (23 फरवरी): हैदराबाद विस्फोट मामले में संदेह की सुई प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की ओर.

नयी दिल्ली (24 फरवरी): इटली से मिले दस्तावेजों के साथ सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये की लागत वाले वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत के आरोपों की प्राथमिक जांच में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी का नाम लिया.

नयी दिल्ली (26 फरवरी): रेल बजट में माल भाड़ा 5.8 फीसदी तक बढ़ाया गया.

शिलांग (28 फरवरी): मेघालय विधानसभा चुनाव में 29 सीटें जीत कर कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभरी.

अगरतला : त्रिपुरा में सत्तारुढ़ वाम मोर्चा 1993 के बाद लगातार पांचवी बार बहुमत हासिल कर सरकार बनाने के लिए तैयार.

नयी दिल्ली : आम बजट में कोई बड़ी कर राहत नहीं मिली बल्कि अमीरों पर उपकर लगाया गया, मोबाइल फोन, सिगरेट और आयातित महंगे वाहनों पर ड्यूटी बढ़ाई गई.

नयी दिल्ली (1 मार्च): दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में सात साल की लड़की के साथ बलात्कार की घटना से उद्वेलित स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन.

इदुक्की (केरल):(2 मार्च): एक स्थानीय अदालत ने सूर्यानेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में पीड़ित का राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन के खिलाफ फिर से जांच का आग्रह खारिज किया.

लखनऊ (3 मार्च): प्रतापगढ़ में एक ग्राम प्रधान की भूमि विवाद के चलते हत्या होने के बाद वहां गए डीएसपी जिया उल हक की हत्या.

लखनऊ (4 मार्च): डीएसपी की हत्या संबंधी विवाद में उलझे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का इस्तीफा.

नयी दिल्ली/मुंबई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण वारटन द्वारा रद्द किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई. शिवसेना के नेता सुरेश प्रभु जहां कार्यक्रम से बाहर चले गए वहीं अदानी समूह ने प्रायोजक बनने से मना कर दिया.

नयी दिल्ली : विवादास्पद एएफएसपीए हटाने की मांग को लेकर पिछले 12 साल से अनशन कर रही शर्मिला इरोम के खिलाफ 2006 में अनशन के दौरान आत्महत्या करने के आरोप में सुनवाई. शर्मिला ने खुद को बेकसूर बताया.

श्रीनगर/जम्मू (5 मार्च): उत्तर कश्मीर के बारामूला में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मामले की जांच का ऐलान किया.

नयी दिल्ली (6 मार्च): वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी और उनके रिश्तेदारों से 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में सीबीआई की पूछताछ.

चंडीगढ़ (8 मार्च): मोहाली जिले में एक अनिवासी भारतीय के घर से करीब 130 करोड़ रुपये की 26 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में ओलंपिक पदक विजेता विजेन्दर सिंह का नाम आया.

बाराबंकी (10 मार्च): उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मन्दिर में कांवड़ियों के बीच भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत तथा करीब 12 अन्य घायल.

रोम/नयी दिल्ली (11 मार्च): इटली सरकार ने कहा कि भारत में दो मछुआरों की हत्या के आरोप में सुनवाई का सामना कर रहे दो नौसैनिक भारत नहीं लौटेंगे. उन्हें उच्चतम न्यायालय ने इटली में चुनाव में मतदान के लिये स्वदेश जाने की अनुमति दी थी.

चंडीगढ़ : ओलंपियन मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह से मादक पदार्थों की बरामदगी के मामले में पूछताछ.

नयी दिल्ली : दिल्ली में गत 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल की कोठरी में आत्महत्या की.

बालेश्वर(12 मार्च): भारत की पहली स्वदेश में ही विकसित लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल निर्भय को निर्धारित उड़ान पथ से अलग हो जाने के कारण बीच में ही रोका गया और यह जमीन पर आ गिरी.

श्रीनगर (13 मार्च): क्रिकेटरों जैसे भेष में आए दो आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए.

नयी दिल्ली (14 मार्च): उच्चतम न्यायालय ने इटली सरकार द्वारा दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीनों को वापस भेजने से इंकार किए जाने के बाद इतालवी राजदूत को नोटिस जारी किया और शीर्ष अदालत की अनुमति के बिना उनके भारत छोड़ने पर रोक लगा दी.

लखनऊ (16 मार्च): दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने समाजवादी पार्टी से अपने रिश्ते तोडे.

चेन्नई (17 मार्च): श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाते हुए द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में श्रीलंका में युद्ध अपराधों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जांच और तय समय में कार्रवाई के लिए पेश किए जाने वाले अमेरिका समर्थित प्रस्ताव का समर्थन न करने पर सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी.

नयी दिल्ली (18 मार्च): इटली के राजदूत डेनियल मान्सिनी को इटली के दो मरीनों के लौटने के बारे में दिये वचन के मामले में भरोसा ‘भंग’ करने के कारण उच्चतम न्यायालय के क्रोध का सामना करना पड़ा. न्यायालय ने राजदूत से कहा कि उन्हें कोई राजनयिक संरक्षण नहीं मिला है तथा वह अगले आदेश तक देश से बाहर नहीं जा सकते.

चेन्नई/नयी दिल्ली (19 मार्च):श्रीलंका में तमिलों के कथित मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर द्रमुक ने संप्रग से समर्थन वापस ले लिया.

नयी दिल्ली (21 मार्च): द्रमुक नेता एम के स्टालिन के घर सीबीआई के छापों से उठे विवाद के बीच जांच एजेंसी ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया गया.

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामलों में दाउद इब्राहिम के मुख्य सहयोगी रहे याकूब अब्दुल रजाक मेमन की मौत की सजा बरकरार रखी और अवैध हथियार रखने के जुर्म में अभिनेता संजय दत्त को साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए जेल जाने का आदेश दिया.

नयी दिल्ली (22 मार्च): केरल के तट पर दो भारतीय मछुआरों को मार डालने के आरोपी दो इतालवी मरीन भारत के इस आश्वासन के बाद वापस लौटे कि न तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और न ही उन्हें मौत की सजा दी जाएगी.

नयी दिल्ली (25 मार्च): एक आर्मी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने लद्दाख के नयोमा में पिछले साल मई में सैन्य अधिकारियों और जवानों के बीच हुए संघर्ष में कथित भूमिका के लिए एक आर्टिलरी यूनिट के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर सहित 168 लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की.

नयी दिल्ली (26 मार्च): बसपा नेता दीपक भारद्वाज की दक्षिण दिल्ली में गोली मार कर हत्या.

नयी दिल्ली (28 मार्च): प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पहली मुलाकात में, तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध निर्माण कार्य के आकलन के लिए एक संयुक्त व्यवस्था बनाने की मांग की.

नयी दिल्ली (31 मार्च): गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल.

नयी दिल्ली (1 अप्रैल): पुलिस ने स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के सिलसिले में दो संदिग्ध निशानेबाजों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

नयी दिल्ली : स्विस फर्मा कंपनी नोवार्तिस को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने उसकी कैंसर की दवा ग्लाइवेक के पेटेंट के लिए अपील खारिज कर दी.

चंडीगढ़ (3 अप्रैल): तीन सप्ताह से अधिक की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता विजेन्दर सिंह के सहयोगी और मुक्केबाज रामसिंह को पिछले माह बरामद मादक द्रव्यों के जखीरे के सिलसिले में गिरफ्तार किया.

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बलात्कार रोधी विधेयक को मंजूरी दी जिसमें बलात्कार के दोषियों को उम्रकैद और मौत की सजा देने का प्रावधान है.

ठाणे (5 अप्रैल): अवैध तरीके से बनाई जा रही 7 मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम 56 लोगों की मौत. इस सिलसिले में एक नगरनिगम उप आयुक्त और एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित.

नयी दिल्ली : दो इतालवी मरीनों पर एनआईए द्वारा हत्या के आरोप लगाए जाने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर ताजा घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की.

नयी दिल्ली (7 अप्रैल): उच्चतम न्यायालय ने हत्या के अलग अलग मामलों में दोषी उन 8 कैदियों की फांसी पर रोक लगा दी जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी और जिनकी दया याचिकाएं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खारिज कर दी थी.

नयी दिल्ली (8 अप्रैल): विकीलीक्स के इस दावे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हुई कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी राजनीति में प्रवेश से पहले एक स्वीडिश विमानन कंपनी के लिए बिचौलिये का काम करते थे. विपक्ष ने ‘सच’ सार्वजनिक करने की मांग की.
नयी दिल्ली (9 अप्रैल): योजना आयोग के बाहर माकपा और उसकी छात्र शाखा स्टूडेन्ट फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्र के साथ कथित तौर पर धक्का मुक्की की.

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के आरोप में उनके छोटे पुत्र को गिरफ्तार किया जिसने एक वकील को 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी और वकील ने यह जिम्मा एक अन्य व्यक्ति को सौंपा था.

नयी दिल्ली (12 अप्रैल): उच्चतम न्यायालय ने एक दोषी खालिस्तानी आतंकवादी देविन्दरपाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने की अपील खारिज कर दी.

प्रतापगढ़ (13 अप्रैल) डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

नयी दिल्ली (14 अप्रैल): पिछले माह मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक) में गोलीबारी में घायल छह भारतीयों को भारत लाकर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया.

नयी दिल्ली (16 अप्रैल): दो भारतीय मछुआरों को मारने के मामले में जांच के लिए एनआईए के अधिकार क्षेत्र पर इटली ने सवाल उठाया जिसे खारिज करते हुए सरकार ने अदालत में आश्वासन दिया कि जांच 60 दिन में पूरी हो जाएगी.

नयी दिल्ली (17 अप्रैल): आत्मसमर्पण की तारीख खत्म होने से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त को मानवीय आधार पर चार सप्ताह का समय दिया ताकि वह अपनी अधूरी फिल्में पूरी कर सकें.

नयी दिल्ली (19 अप्रैल): ए राजा के इस दावे के बाद टू जी घोटाले पर जेपीसी रिपोर्ट के प्रारुप को लेकर विवाद उठा कि सभी फैसले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ परामर्श के बाद किए गए थे.

नयी दिल्ली (20 अप्रैल): पांच वर्षीय उस बच्ची की हालत में सुधार, जिसके साथ उसके 22 वर्षीय पड़ोसी ने क्रूरतापूर्वक बलात्कार कर उसे मारने की कोशिश की थी. बच्ची एम्स में भर्ती. इस मामले में दिल्ली पुलिस प्रमुख को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन.

नयी दिल्ली (23 अप्रैल): सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और उन अन्य भारतीयों के बैंक खाते सील किये जिनके नाम वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित तौर पर 3,600 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी के तौर पर हैं.

सिंगापुर-कोलकाता : सारदा चिटफंड कंपनी के अध्यक्ष सुदीप्तो सेन को कंपनी के दो अधिकारियों के साथ कश्मीर घाटी में गिरफ्तार किया गया. चिटफंड कंपनी पर हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप.

कोलकाता (24 अप्रैल): एक ओर जहां करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में मुख्य आरोपी ने तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ठगे गए निवेशकों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत कोष का ऐलान किया.

नयी दिल्ली (26 अप्रैल): उच्चतम न्यायालय में सीबीआई ने स्वीकार किया कि कोयला घोटाले पर उसकी स्थिति रिपोर्ट का प्रारुप सरकार को बताया गया था. इस स्वीकारोक्ति के बाद सत्तारुढ़ संप्रग के लिए जहां शर्मिन्दगी की स्थिति उत्पन्न हुई वहीं विपक्ष ने प्रधानमंत्री और कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज की.

नयी दिल्ली (28 अप्रैल): पाकिस्तान ने जेल में हुए हमले में गंभीर रुप से घायल भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को वाणिज्य दूतावास की सुविधा (काउंसेलर एक्सेस) देने का आग्रह खारिज किया. सरबजीत कोमा में.

नयी दिल्ली (29 अप्रैल) 1984 के सिख विरोधी दंगों के तीन मामलों में से एक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने बरी किया. इस फैसले के विरोध में पीड़ितों के परिवारों ने कड़ा विरोध जताया और एक ने तो न्यायाधीश पर जूता फेंक दिया.

जम्मू/नयी दिल्ली (1 मई) उत्तर भारत में भूकंप का मामूली झटका.

बिखीविंड(2 मई): पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के बाद उनका शव भारत लाया गया और पोस्ट मार्टम के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

गाजियाबाद : सीबीआई ने आरुषि तलवार हत्याकांड मामले में राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर की सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक अरुण कुमार की गवाही की मांग का विरोध करते हुए तर्क दिया कि अधिकारी ने जांच के दौरान संवाददाता सम्मेलन में जो कुछ कहा था उसे उनका अंतिम नजरिया नहीं समझा जा सकता.

चंडीगढ़ (3 मई): एक विशेष सत्र में पंजाब सरकार ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सरबजीत सिंह को शहीद का दर्जा दिया और उसकी मौत के मामले की एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की.

जम्मू : जम्मू कश्मीर की कोट बलवाल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजे कैदियों के हमले में गंभीर रुप से घायल.

नयी दिल्ली (4 मई)रेलवे (कर्मचा)बोर्ड के सदस्य महेश कुमार निलंबित. उन पर रेल मंत्री पी के बंसल के भतीजे को 90 लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप.

नयी दिल्ली (5 मई): सिख संगठनों ने 1984 के एक दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी करने पर कड़ा विरोध जताया.

बेंगलूर (8 मई): कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 7 साल के अंतराल के बाद जीत दर्ज की और अपने पुराने दक्षिणी गढ़ से भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया.

चंडीगढ़ (9 मई): जम्मू जेल में साथी कैदी के साथ हाथापाई में गंभीर रुप से घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजे की मौत. उसका शव पीआईए के विशेष विमान से पाकिस्तान भेजा गया.

नयी दिल्ली (10 मई): रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार का इस्तीफा.

नयी दिल्ली (11 मई): दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को कानून मंत्रालय का और सड़क परिवहन मंत्री सी पी जोशी को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार.

नयी दिल्ली (13 मई):बैंकों द्वारा कथित धन शोधन करने के कोबरापोस्ट के खुलासे के बाद रिजर्व बैंक ने अपनी जांच में केवाईसी मानकों का पालन न करने तथा फर्जी पैन सहित कई खामियों का पता लगाया.

मुंबई (16 मई): स्पॉट फिक्सिंग मामला उजागर. बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत एवं दो अन्य खिलाड़ियों अंकित चौहान तथा अजय चंदीला को निलंबित किया और जांच में दोषी पाए जाने पर तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. तीनों खिलाड़ी गिरफ्तार.

मुंबई : टाडा अदालत में अभिनेता संजय दत्त ने आत्मसमर्पण किया.

मुंबई-नयी दिल्ली (18 मई): मुंबई पुलिस ने श्रीसंत का एक लैपटॉप कंप्यूटर, एक आईपैड, एक मोबाइल फोन उस होटल से जब्त किया जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था.

हैदराबाद (19 मई): कडप्पा के सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय के ज्ञात स्नेतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आरोपी, आंध्रप्रदेश की गृह मंत्री पी सबिता रेड्डी और सड़क तथा आवास मंत्री डी प्रसाद राव ने इस्तीफा दिया.

मुंबई-नयी दिल्ली (21 मई): आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अभिनेता विंदू रंधावा गिरफ्तार.

पुणे (22 मई): अभिनेता संजय दत्त को मुंबई की आर्थर रोड जेल से पुणे की यरवदा जेल भेजा गया.

नयी दिल्ली (23 मई): 1976 बैच के आईएएस अधिकारी शशिकांत शर्मा भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक बने.

मुंबई (24 मई): चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार.

नयी दिल्ली (24 मई): जम्मू कश्मीर के तूतमारी गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें एक ब्रिगेडियर और दो जवान घायल हो गए.

रायपुर (25 मई): छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर माओवादियों के हमले में वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा सहित 17 लोग मारे गए और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी सी शुक्ला सहित 19 अन्य घायल हो गए.

कोलकाता (26 मई): मुंबई इंडियन ने आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रन से हरा कर पहली बार ट्रॉफी जीती जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल से सन्यास का ऐलान किया.

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश और आठ अन्य लोगों के गोलियों से बिंधे शव बस्तर में मिले. एक दिन पहले हुए हमले के बाद माओवादी इन लोगों को बंधक बना कर ले गए थे.

जम्मू (27 मई): एक सप्ताह में नियंत्रण रेखा पर दूसरी बार पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन किया.

कालपेटा/हैदराबाद (28 मई): केरल की एक अदालत ने एमवेज इंडिया के अध्यक्ष विलियम एस पिंकनी तथा कंपनी के दो निदेशकों को सशर्त जमानत दी. आंध्रप्रदेश पुलिस ने लोगों को कंपनी के ‘अवैध कारोबार’ से न जुड़ने की सलाह दी.

नयी दिल्ली : वयोवृद्ध अधिवक्ता राम जेठमलानी भाजपा से निष्कासित.

नयी दिल्ली (29 मई): भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) के कड़े रुख के मद्देनजर प्रसारकों ने एक अक्तूबर से चैनलों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए समय कम करने का फैसला किया.

कोलकाता (30 मई): फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष का निधन.

मुंबई/नयी दिल्ली (31 मई): बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को झटका देते हुए बोर्ड के शीर्ष दो अधिकारियों सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिरके का इस्तीफा. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा.

बेंगलूर (1 जून): आर्थिक समस्याओं में घिरी आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने अपने संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति का दामन फिर थामा.

नयी दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले की पृष्ठभूमि में नयी रक्षा खरीद नीति लागू. इसका उद्देश्य सैन्य खरीदी में पारदर्शिता एवं शुचिता को तथा स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देना है.

चेन्नई (2 जून): मैच फिक्सिंग को लेकर आलोचना से घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अध्यक्ष पद पर रहते हुए इसकी जिम्मेदारियों से अपने दामाद के खिलाफ जांच चलने तक ‘किनारा करने’ का फैसला किया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बोर्ड संचालन के लिए चार सदस्यीय अंतरिम व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई.

चेन्नई/इंडोर : पूर्व क्रिकेट बोर्ड सचिव संजय जगदाले तथा कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने स्पष्ट किया कि इस्तीफे वापस लेने के लिए कार्यकारी समिति के सदस्यों के अनुरोध के बावजूद उनका इरादा बीसीसीआई में लौटने का नहीं है.

नयी दिल्ली (4 जून): आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी श्रीसंत और दोनों खिलाड़ी भारत के सर्वाधिक वांछित अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम और छोटा शकील के आदेश पर काम कर रहे थे.

नयी दिल्ली : रेल रिश्वत घोटाला मामले के सिलसिले में पूर्व रेल मंत्री पी के बंसल से 6 घंटे से अधिक पूछताछ.

नयी दिल्ली (6 जून): राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख सुरेश कलमाड़ी से सीबीआई ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मॉरीशस की कंपनी को 70 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका दिए जाने में कथित अनियमितताओं को लेकर पूछताछ की.

हैदराबाद (8 जून): आंध्रप्रदेश में सत्तारुढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल तेदेपा के 15 बागी विधायक किरण कुमार रेड्डी सरकार के खिलाफ इस साल मार्च में टीआरएस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के कारण अयोग्य घोषित.

पणजी (9 जून): भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गोवा में संपन्न बैठक में वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में प्रचार की बागडोर नरेंद्र मोदी को सौंपी गई.

गुड़गांव (11 जून): पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता विद्याचरण शुक्ल का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन. वह एक पखवाड़ा पहले हुए नक्सली हमले में गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

नयी दिल्ली (13 जून): भारत ने अमेरिका के समक्ष उस खबर का मुद्दा उठाया जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा ट्रैक किया जाने वाला पांचवा देश भारत है.

नयी दिल्ली (14 जून): प्राकृतिक गैस के दामों में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने चौंकाने वाले एक बयान में कहा कि तेल आयात लॉबी पेट्रोलियम मंत्रियों को ऐसे फैसले लेने से रोकने के लिए धमकाती हैं जिससे तेल का आयात कम हो सके जो कि वर्तमान में 160 अरब डालर का है.

अमृतसर (15 जून): वयोवृद्ध वामपंथी नेता सत्यपाल डांग का 93 साल की उम्र में निधन.

पटना (16 जून): गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में बिहार में जदयू ने राजग से 17 साल पुराना नाता तोड़ा.

नयी दिल्ली (17 जून): दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक जुलाई से तय दर के भुगतान पर फ्री मोबाइल रोमिंग की अनुमति दी और दूसरों के लिए राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क में 57 फीसदी की कमी की.

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल. मल्लिकाजरुन खड़गे नए रेल मंत्री बनाए गए.

नयी दिल्ली (19 जून): उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही में फंसे लोगों को बचाने के लिए चलाए गए राहत एवं बचाव अभियान में रक्षाबलों ने 8,500 से अधिक जवानों और करीब 20 विमानों को तैनात किया.

नयी दिल्ली (21 जून): 20 जून की रात विदेश से लौटे कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल से सीबीआई ने जांच में सहयोग करने को कहा. जांच एजेंसी जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को कोयला ब्लॉक आवंटन की जांच कर रही है.

नयी दिल्ली (23 जून): भारत के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारत में निवेशकों का हौसला बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय निवेश संधि पर जोर दिया और व्यापार गतिरोधों को लेकर चिंता जताई.

श्रीनगर (24 जून): प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जम्मू कश्मीर यात्रा से पहले हैदरपोरा इलाके में संदिग्ध हिजबुल मुजाहिदीन उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर आठ जवानों को मार डाला और 19 को घायल कर दिया.

देहरादून : उत्तराखंड में राहत एवं बचाव अभियान में लगा वायुसेना का एक एमआई 17वी5 हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सुरक्षा बल के 20 जवान मारे गए.

नयी दिल्ली (27 जून): सीबीआई को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने के प्रयास के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंत्रीसमूह की सिफारिशों को मंजूरी दी.

नयी दिल्ली (29 जून): भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे द्वारा चुनाव प्रचार पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाने का खुलासा करने के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों न उन्हें चुनाव प्रचार खर्च छिपाने और कम कर बताने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए.

शिमला (30 जून): उपचुनावों में कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट बरकरार रखी जहां उसकी प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 1.36 लाख मतों के अंतर से जीतीं.

श्रीनगर (1 जुलाई): जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के तराल इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.

नयी दिल्ली: भारत ने अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को शरण देने का आग्रह ठुकराया.

नयी दिल्ली (2 जुलाई): नौवहन को समर्पित उपग्रह आईआरएनएसएस..1ए का सफल प्रक्षेपण.

नयी दिल्ली (3 जुलाई): 19 वर्षीय इशरत जहां और तीन अन्य की पुलिस के हाथों मौत के 9 साल बाद सीबीआई ने आतंकवादी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि वह अपने नियोक्ता जावेद शेख के साथ अहमदाबाद गई थी.

नयी दिल्ली (4 जुलाई): अपने मिशनों की अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा जासूसी किए जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए भारत ने कहा कि वह अमेरिकी प्राधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाएगा.

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कहा कि भीषण बाढ़ की वजह से उत्पन्न आपदा में लापता हुए लोगों का अगर 15 जुलाई तक पता नहीं चला तो उन्हें मृत मान लिया जाएगा.

नयी दिल्ली (5 जुलाई): इशरत जहां मामले में अपने अधिकारियों के खिलाफ कथित सीबीआई अभियान पर आपत्ति जताते हुए आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रलय के समक्ष कड़ा विरोध जताया और कहा कि जांच एजेंसी की कार्रवाई से आईबी अधिकारियों का मनोबल गिरेगा.

नयी दिल्ली : महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना पर लाए गए अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी.

गया (7 जुलाई): बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में कम तीव्रता के 9 विस्फोट, दो बौद्ध भिक्षु घायल. तीन बम बिना फटे मिले.

लेह (9 जुलाई): चीनी सैनिकों ने लद्दाख के चुमार क्षेत्र में घुसपैठ की, कुछ बंकरों को तोड़ डाला तथा एक सीमा चौकी पर लगे कैमरों के तार काट दिए.

मुंबई/नयी दिल्ली (11 जुलाई): वर्ष 2004 में गुजरात पुलिस के हाथों ‘फर्जी मुठभेड़’ में मारी गयी 19 वर्षीय छात्र इशरत जहां के परिजनों ने धमकियां मिलने का दावा किया और केंद्र को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए पत्र लिखा.

मुंबई (12 जुलाई): बॉलीवुड के वयोवृद्ध अभिनेता प्राण का 93 साल की उम्र में निधन.

नयी दिल्ली (13 जुलाई): बोफोर्स दलाली मामले में मुख्य आरोपी रहे विवादास्पद इतालवी कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि का मिलान में दिल का दौरा पड़ने से निधन.

रांची : झारखंड में झामुमो की तीसरी बार गठबंधन सरकार बनी और हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

नयी दिल्ली (15 जुलाई): छह राष्ट्रीय दलों ने केंद्रीय सूचना आयोग के सूचना अधिकारियों और अपीली प्राधिकरण की नियुक्ति करने के आदेश का पालन करने से इंकार किया. समय सीमा भी समाप्त.

छपरा (16 जुलाई): मिड डे मील खाने के बाद 23 बच्चों की मौत और कई अस्पताल में भर्ती.

जम्मू कश्मीर/नयी दिल्ली (19 जुलाई): जम्मू कश्मीर के रामबन में एक इमाम के साथ बीएसएफ के कर्मियों के कथित र्दुव्‍यवहार के विरोध में एकत्र हुई भीड़ पर बीएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत. शुरुआती जांच में बीएसएफ का यह दावा गलत निकला कि भीड़ के गोली चलाने से उनका एक कर्मी घायल हुआ क्योंकि पता चला कि यह कर्मी बीएसएफ की गोली से ही घायल हुआ.

नेवेली/नासिक : छपरा में हुए मिड डे मील हादसे के बाद तमिलनाडु, ओडिशा, दिल्ली और महाराष्ट्र से भी दूषित भोजन या दूषित पानी से बच्चों के बीमार होने की खबरें.

श्रीनगर/जम्मू (19 जुलाई): बीएसएफ कर्मियों के गोली चलाने से 4 लोगों की मौत के विरोध में जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन जारी. हिंसक घटनाओं में 19 सुरक्षा कर्मियों सहित 40 लोग घायल.

देहरादून (20 जुलाई): खराब मौसम के कारण उत्तराखंड में राहत सामग्री वितरित करने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने और मलबा हटाने का काम बाधित.

चंडीगढ़ (23 जुलाई): हरियाणा के कई जिलों में आयरन की टेबलेट खाने के बाद 150 छात्राओं सहित करीब 880 छात्रों ने जी मिचलाने और पेट में दर्द की शिकायत की.

नयी दिल्ली (24 जुलाई) : कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई में आज भी ‘12 रुपये में पूरी थाली खाना’ संभव है. भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे हास्यास्पद बताया.

नयी दिल्ली (25 जुलाई): दिल्ली की अदालत ने बटला हाउस में वर्ष 2008 में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के लिए संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी शहजाद अहमद को दोषी ठहराया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था.

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान बेहद प्रभावशाली रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण नेहरु का निधन.

नयी दिल्ली (28 जुलाई): राष्ट्रीय राजधानी में उच्च सुरक्षा वाले इलाके में तड़के खतरनाक स्टंट कर रहे बाइकरों के एक बड़े समूह को रोकने के लिए पुलिस के गोली चलाने से 19 साल के एक युवक की मौत और दूसरा घायल.

नयी दिल्ली (30 जुलाई): कांग्रेस और संप्रग ने पृथक तेलंगाना राज्य बनाने का फैसला किया. गैर तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया.

गुवाहाटी/दाजिर्लिंग (31 जुलाई): पृथक तेलंगाना के फैसले के साथ ही असम में अलग करबी आंगलोंग राज्य तथा बोडोलैंड, कामतापुर तथा गोरखालैंड की मांग ने जोर पकड़ा. हरित प्रदेश बनाने की मांग भी उठी.

नयी दिल्ली (1 अगस्त): सरकार ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मानक शिथिल किए.

लखनऊ (2 अगस्त): 27 जुलाई को आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित किए जाने को लेकर उप्र सरकार पर आरोप लगे कि नागपाल को खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के चलते निलंबित किया गया.

नयी दिल्ली/हैदराबाद : तेलंगाना को लेकर विवाद गहराया. कांग्रेस के सात सांसदों, एक राज्य मंत्री और सात विधायकों ने इस्तीफा दिया. ये लोग आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र से आते थे.

नयी दिल्ली (3 अगस्त): जलालाबाद में अपने एक मिशन पर हुए एक और आत्मघाती बम हमले के बाद भारत ने कहा कि ‘सीमाओं के बाहर से सक्रिय आतंकी मशीनें’ अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए मुख्य खतरा हैं.

लेह/नयी दिल्ली (4 अगस्त): लद्दाख में चीनी सैनिकों की कई बार घुसैपठ के बाद उसके सैनिकों ने भारतीय सेना को इस सेक्टर में गश्त करने से रोका.

नयी दिल्ली (5 अगस्त): राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने देश भर में पर्यावरण संबंधी अनुमति लिए बिना नदियों के तट से बालू निकाले जाने या उसकी खुदाई करने पर रोक लगाई.

नयी दिल्ली/लखनऊ (7 अगस्त): केंद्र ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अवैध बालू खनन के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की.

पटना/कोल्हापुर (8 अगस्त): नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में शहीद पांच भारतीय जवानों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.

जम्मू (9 अगस्त): जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो समुदायों के बीच झड़पों में दो मरे और 20 घायल. स्थानीय प्रशासन ने सेना की मदद ली.

जम्मू (10 अगस्त): जम्मू कश्मीर के जम्मू और राजौरी जिले में सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद कर्फ्यू. किश्तवाड़ में हिंसा, तीन लोग घायल.

नयी दिल्ली (10 अगस्त): अवैध रेत खनन की जांच के लिए गठित एक केंद्रीय पैनल ने पाया कि उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्धनगर के पास यमुना के किनारे कई जगहों पर अंधाधुंध, अवैज्ञानिक तरीके से और अवैध रेत खनन हो रहा है.

जम्मू (11 अगस्त): जम्मू क्षेत्र में 5 जिलों में कर्फ्यू. सेना ने फ्लैग मार्च किया.

जम्मू/श्रीनगर (12 अगस्त): किश्तवाड़ में सांप्रदायिक तनाव को लेकर जम्मू कश्मीर के गृह राज्य मंत्री सज्जद किचलू का इस्तीफा.

कोच्चि : देश के पहले स्वदेशनिर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जलावतरण.

नयी दिल्ली (13 अगस्त): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदों को लेकर संसद में हंगामा. भाजपा ने की विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग, कांग्रेस ने ठुकरायी.

गुड़गांव (हरियाणा): 14 अगस्त: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद दिलीप सिंह जूदेव का निधन.

मुंबई : भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंधुरक्षक बोर्ड पर आग लगने के कारण हुए विस्फोट के बाद पानी में डूबी. पनडुब्बी में 18 लोग थे.

जम्मू (15 अगस्त): नियंत्रण रेखा पर पाक सैनिकों की गोलीबारी से सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल.

मुंबई (16 अगस्त): सेन्सेक्स और रुपये में जबरदस्त गिरावट, सोने में बड़ा उछाल.

मुंबई/नयी दिल्ली : विस्फोट के बाद मुंबई की गोदी में डूबी आईएनएस सिंधुरक्षक से नौसेना के गोताखोरों ने दो नौसेना कर्मियों के शव निकाले.

नयी दिल्ली (17 अगस्त): अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम का करीबी सहायक अब्दुल करीम टुंडा गिरफ्तार.

कानपुर : कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने माना कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुड़ी कुछ फाइलें गायब हैं. विपक्ष बिफरा.

पुंछ (19 अगस्त): संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मेंधार में हमीरपुर बटालियन पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी की.

नयी दिल्ली (20 अगस्त): तीन राज्यों दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में खाद्य सुरक्षा योजना शुरु.

इटानगर/नयी दिल्ली (21 अगस्त): एक बार फिर चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के चागलगाम इलाके में आ गए. भारतीय भूभाग में करीब 20 किमी अंदर आने के बाद वह वहां करीब चार दिन रहे.

मुंबई (23 अगस्त): सेंट्रल मुंबई में एक महिला फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार.

जम्मू (24 अगस्त): पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम उल्लंघन.

अयोध्या/लखनऊ (25 अगस्त): विहिप की विवादित यात्रा पर सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका के चलते प्रतिबंध लगाने के बाद उप्र सरकार ने संगठन के शीर्ष नेता प्रवीण तोगडिया और अशोक सिंघल सहित 1,700 लोगों को गिरफ्तार किया.

नयी दिल्ली (27 अगस्त): संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कुछ कदम उठाने और कार्यक्रम चलाने की खातिर राजनीतिक सहमति बनाने का आग्रह किया.

इम्फाल/नयी दिल्ली (28 अगस्त): म्यामां के सैनिकों ने मणिपुर से लगी अविभाजित सीमा पर बाड़ लगाने और चौकी स्थापित करने की कोशिश की. भारत ने तुरंत यह मुद्दा पड़ोसी देश के समक्ष उठाया और एक संयुक्त सीमा कार्यकारी समूह बनाने पर जोर दिया.

नयी दिल्ली (29 अगस्त): प्रतिबंधित उग्रवादी गुट इंडियन मुजाहिदीन का सह.संस्थापक यासिन भटकल भारत नेपाल सीमा के समीप बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार.

भोपाल/जोधपुर (30 अगस्त): विवादों में घिरे आसाराम बापू ने नाम लिए बिना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन दोनों के कहने पर उन्हें (आसाराम को) फंसाया जा रहा है.

हिंडन (उत्तरप्रदेश/2 सितंबर): चीन और पाकिस्तान की सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में सैनिकों तथा टैंकों को लाने ले जाने के लिए सबसे बड़ा सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान वायुसेना में शामिल.

नयी दिल्ली (4 सितंबर): ऐतिहासिक भूमि अधिग्रहण विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी.

जोधपुर : 16 वर्षीय किशोरी के यौन शोषण के आरोपी आसाराम का जमानत के लिए आग्रह जोधपुर अदालत में खारिज. अभियोजन पक्ष ने कहा कि जमानत मिलने पर आसाराम सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.

नयी दिल्ली (5 सितंबर): पिछले चार साल से केंद्र में सूचना आयुक्त रहीं दीपक संधु देश की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बनीं.

नयी दिल्ली (6 सितंबर): जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंधार सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.

मुजफ्फरनगर/लखनऊ (7 सितंबर): मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसा में एक टीवी चैनल के पत्रकार सहित कम से कम नौ लोग मारे गए और 34 घायल हो गए जिसके बाद वहां सेना तैनात की गई और अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया.

लखनऊ (9 सितंबर): उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया.

श्रीनगर (12 सितंबर): जम्मू कश्मीर सरकार ने शोपियां जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर के बाहर हुई गोलीबारी की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए. 8 सितंबर से शोपियां में पांच लोगों की मौत हो गई.

नयी दिल्ली (13 सितंबर): भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

लखनऊ/जफ्फरनगर (15 सितंबर): दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में और शव मिलने के बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हुई.

नयी दिल्ली/मुंबई : बीते बरस 16 दिसंबर की रात चलती बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले के चार दोषियों को दिल्ली की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई.

मुजफ्फरनगर (16 सितंबर): दंगा प्रभावित जिले से 10 दिन बाद कर्फ्यू हटाया गया. मृतक संख्या 47 हुई.

नयी दिल्ली (18 सितंबर): सरकार ने किफायत के उपायों के तहत नयी भर्तियों पर, पांच सितारा होटलों में सरकारी सम्मेलन आयोजित करने पर और अधिकारियों की एग्जीक्यूटिव श्रेणी की हवाई यात्रा पर रोक लगाई.

मुजफ्फरनगर : स्थानीय अदालत ने बसपा के एक सांसद, भाजपा और बसपा के दो दो विधायकों और 11 अन्य राजनीतिक तथा सामुदायिक नेताओं के खिलाफ कथित सांप्रदायिक हिंसा उकसाने के आरोप में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

लखनऊ (20 सितंबर): मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर निष्क्रियता के आरोपों से घिरी उत्तर प्रदेश पुलिस ने भाजपा विधायक सुरेश राणा को वह भड़काउ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया जिसके बाद हिंसा भड़की.

नयी दिल्ली : इन आरोपों को लेकर विवाद उठा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा स्थापित एक खुफिया इकाई ने खुफिया कोष का जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को गिराने की कोशिश के लिए दुरुपयोग किया.

मेरठ/मुजफ्फरनगर (21 सितंबर): उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो और विधायकों संगीत सोम (भाजपा) और नूर सलीम राणा (बसपा) को गिरफ्तार किया.

मुजफ्फरनगर/लखनऊ (22 सितंबर): मुजफ्फरनगर दंगों में कथित भूमिका के लिए अपने विधायक की गिरफ्तारी से नाराज बसपा ने उप्र में सत्तारुढ़ सपा पर ‘‘अपने राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों को चुन चुन कर निशाना बनाने तथा खुद के नेताओं को बचाने’’ का आरोप लगाया.

नयी दिल्ली (24 सितंबर): आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए जाने तथा दो साल या अधिक समय की सजा पाने वाले विधायकों और सांसदों के तत्काल अयोग्य होने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को निरस्त करने के लिए सरकार ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी.

लखनऊ (25 सितंबर): मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में कम से कम 408 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.

जम्मू (26 सितंबर): सेना की वर्दी पहने आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र में एक पुलिस थाने और सेना के एक शिविर पर हमला कर एक सैन्य अधिकारी सहित 10 लोगों को मार डाला.

नयी दिल्ली (27 सितंबर) : सेना ने जम्मू कश्मीर के सांबा में आत्मघाती आतंकी हमले की जांच का आदेश दिया. हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित चार सैन्य कर्मी शहीद हुए थे.

नयी दिल्ली : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दोषी ठहराए गए सांसदों. विधायकों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और कहा कि उनकी सरकार ने जो कुछ किया है, वह गलत है.

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि मतदाताओं के पास नकारात्मक वोट डाल कर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को अस्वीकार करने का अधिकार है.

कठुआ (29 सितंबर): बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जम्मू में हाल ही में हुए दो उग्रवादी हमलों में उग्रवादियों ने तारबंदी का उल्लंघन नहीं किया. इन हमलों में 4 सैन्य कर्मियों सहित 10 लोग मारे गए थे.

नयी दिल्ली (30 सितंबर): केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि आतंकवाद के नाम पर बेकसूर मुस्लिम युवाओं को बेवजह हिरासत में न रखा जाए.

नयी दिल्ली (1 अक्तूबर): कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद को भ्रष्टाचार के मामले में 4 साल की सजा. दोषी सांसदों और विधायकों को निर्वाचन कानून में मिली छूट खत्म करने के उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश के बाद मसूद अपनी सीट गंवाने वाले पहले सांसद बने.

खंडवा (मध्यप्रदेश): प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सिमी के सात सदस्य जेल तोड़ कर भाग गए. इन पर हत्या सहित गंभीर अपराधों के आरोप थे. इन लोगों ने दो सुरक्षा कर्मियों को चाकू मार कर घायल किया और उनकी रायफलें तथा वायरलेस सेट छीन कर भाग गए.

नयी दिल्ली : भारतीय सैनिकों ने लद्दाख के चुशुल में चीनी सेना के साथ उनके 64वें राष्ट्रीय दिवस पर बॉर्डर मीटिंग के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की.

नयी दिल्ली (2 अक्तूबर) : राहुल गांधी के आलोचना करने तथा जनता के बढ़ते दबाव के बाद केंद्र ने दागी सांसदों और विधायकों के बारे में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को निरस्त करने के लिए लाया जा रहा अध्यादेश वापस लिया.

पटना (3 अक्तूबर): चारा घोटाले के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को 5 साल जेल और 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा.

पुत्तूर (आंध्रप्रदेश/5 अक्तूबर): वरिष्ठ भाजपा नेता एल के आडवाणी तथा संघ परिवार के अन्य नेताओं की हत्या के प्रयास के दो प्रमुख संदिग्धों को आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु पुलिस ने एक बड़े संयुक्त अभियान में पकड़ा.

नयी दिल्ली (6 अक्तूबर): अनूठी पहल करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने बांग्लादेशी समकक्षों को उनके भूभाग से सीमा पर गश्त के लिए बुलाया और तय किया कि वह सीमा सैन्य और असैन्य लोगों के हताहत होने संबंधी आंकड़े में कमी के लिए गैर संघातक हथियारों का उपयोग करेगी.

श्रीनगर (8 अक्तूबर): कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद. 15 दिन से चल रहा घुसपैठ निरोधक अभियान बंद.

हैदराबाद (9 अक्तूबर) आंध्रप्रदेश के विभाजन के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से चेतावनी मिलने के बाद अनशन स्थल से हटा कर अस्पताल ले जाया गया.

जोधपुर/अहमदाबाद (11 अक्तूबर): जोधपुर की अदालत ने यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम को गुजरात पुलिस की हिरासत में दिया.

नयी दिल्ली (13 अक्तूबर) : निर्वाचन आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के दौरान ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प मुहैया कराने को कहा ताकि योग्य उम्मीदवार न होने पर वह गोपनीयता के साथ अपनी राय जाहिर कर सकें.

गोपालपुर/श्रीकाकुलम (14 अक्तूबर) : ओडिशा और आंध्रप्रदेश में चक्रवात फैलिन के कारण 90 लाख लोग प्रभावित हुए और 2,400 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हुआ. लेकिन समय रहते उपाय करने से लोगों की जान बच गई.

दतिया/नयी दिल्ली (15 अक्तूबर): रतनगढ़ के मंदिर में भगदड़ मचने से करीब 115 लोगों की मौत.

नयी दिल्ली (17 अक्तूबर) : कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और कोयला सचिव पी सी पारेख के खिलाफ मामला दर्ज किया.

नयी दिल्ली (19 अक्तूबर): हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन के भारत दौरे में दोनों देशों के बीच जैविक और रसायनिक कलपुर्जों के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण सहित छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए.

नयी दिल्ली (20 अक्तूबर) : भारत ने अमेरिकी कंपनी के पोत और उसके चालक दल के दो सदस्यों को हिरासत में लेने के अपने फैसले को यह कहते हुए सही ठहराया कि भारतीय जल क्षेत्र में आए इस पोत में हथियार और गोलाबारुद होने की वजह से ऐसा किया गया.

चेन्नई (21 अक्तूबर): तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की पहली यूनिट से दक्षिणी पावर ग्रिड से जुड़ने के बाद 160 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया.

नयी दिल्ली (24 अक्तूबर): भाजपा ने हर्षवर्धन को दिल्ली प्रदेश का अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

इंदौर/लखनऊ (25 अक्तूबर): राहुल गांधी ने दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने मुजफ्फरनगर के कुछ दंगापीड़ितों से संपर्क किया ताकि उन्हें आतंकवाद के लिए फुसलाया जा सके. इस बयान के बाद राहुल विवादों में घिरे.

बेंगलूर : प्रख्यात पाश्र्वगायक मन्ना डे का निधन.

हैदरबाद/भुवनेश्वर (26 अक्तूबर): आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, 30 जिलों के सैकड़ों गांव जलमग्न और सड़क एवं हवाई संपर्क बाधित.

पटना (27 अक्तूबर): गांधी मैदान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली स्थल में, उनके संबोधन से कुछ पहले कम तीव्रता के 6 बम विस्फोट हुए जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई.

नयी दिल्ली (29 अक्तूबर): भारत ने सतह से सतह पर मार करने में सक्षम, 60 से 170 किमी मारक क्षमता वाली नयी मिसाइल ‘प्रगति’ विकसित की.

मुजफ्फरनगर (30 अक्तूबर): एक माह पहले दंगों के शिकार हुए मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना इलाके में फिर से सांप्रदायिक हिंसा हुई जिसमें 3 लोगों की जान चली गई.

नयी दिल्ली (31 अक्तूबर): निर्वाचन आयोग ने इस बयान को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से संपर्क किया.

नयी दिल्ली (1 नवंबर) सीबीआई ने जनता दल (युनाइटेड) के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी के खिलाफ नकली एयर टिकट और बोर्डिंग पास का इस्तेमाल करके कथित नकली अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी) दावे भरने को लेकर मामला दर्ज किया.

विजयनगरम (आंध्रप्रदेश) 2 नवंबर- ट्रेन से कुचल कर 10 मरे, 10 घायल.

गुआलपाड़ा (असम) 3 नवंबर- कुछ लोगों पर संदिग्ध गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी :जीएनएलए: के उग्रवादियों की गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत और 7 गंभीर रुप से घायल.

नयी दिल्ली (4 नवंबर) दिल्ली..मेलबर्न..सिडनी मार्ग पर चलने वाले एयर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर की विंड शील्ड में दरार आने की वजह से विमान को मेलबर्न हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा। विमान में सवार 86 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित.

श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) 5 नवंबर- देश का पहला और ऐतिहासिक मंगल मिशन शुरु.

नयी दिल्ली : उत्तरप्रदेश के जौनपुर से बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति 35 वर्षीय नौकरानी की हत्या करने और एक अवयस्क नौकर को ‘‘बेरहमी’’ से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार.पणजी (6 नवंबर) नाइजीरियाई नागरिक की हत्या के सिलसिले में गोवा का एक युवक गिरफ्तार.

पणजी (7 नवंबर) गोवा सरकार और नाइजीरियाई लोगों के बीच दरार मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के इस आरोप से बढ़ गई कि पश्चिम अफ्रीकी देश के एक राजनयिक ने एक नाइजीरियाई नागरिक की हत्या को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को ‘भड़काउ’ एसएमएस किए.

नयी दिल्ली (10 नवंबर) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज की हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के विभिन्न कश्मीरी अलगाववादी गुटों से मुलाकात पर विवाद.

रालेगण सिद्धी..नयी दिल्ली :10 दिसंबर: अन्ना हजारे ने जन लोकपाल विधेयक तत्काल पारित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से अनशन शुरु किया.

नयी दिल्ली :11 दिसंबर: लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर :एलजीबीटी: समुदाय को करारा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय का वह बहुचर्चित फैसला खारिज कर दिया जिसके तहत समलैंगिक यौन संबंध बनाने को अपराध नहीं माना गया था.

नयी दिल्ली :12 दिसंबर: केंद्र ने विवादास्पद तेलंगाना विधेयक आंध्रप्रदेश विधानसभा को भेज कर राज्य के प्रस्तावित विभाजन को मंजूरी देने के लिए 6 सप्ताह की समय सीमा तय की.

भोपाल :14 दिसंबर: शिवराज सिंह चौहान लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने.

नयी दिल्ली :15 दिसंबर: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री सीस राम ओला का गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन। केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिज को श्रम एवं रोजगार मंत्रलय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

नयी दिल्ली :16 दिसंबर: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवादास्पद सांप्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक को मंजूरी दी.

नयी दिल्ली :17 दिसंबर: न्यूयार्क में भारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ कथित वीजा जालसाजी के आरोप में र्दुव्‍यवहार किए जाने की घटना को लेकर उसके पिता ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.

नयी दिल्ली :19 दिसंबर: समुद्री दस्युओं की मदद करने के आरोप में जुलाई से टोगो की जेल में बंद भारतीय नागरिक सुनील जेम्स रिहा.

नयी दिल्ली : देवयानी मामले में जवाबी कार्रवाई करते हुए सरकार ने भारत में अमेरिकी राजदूतों और उनके परिवार वालों को मिली विशेष सुविधाएं वापस ले ली.

नयी दिल्ली :22 दिसंबर: पर्यावरण मंत्री पद से जयंती नटराजन का इस्तीफा.

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि न्यायाधीशों को महिलाओं से संबंधित मामलों में फैसला सुनाते वक्त ‘‘लैंगिक पक्षपात वाली’’ तथा ‘‘असंवेदनशील’’ टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें