नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोगों की समस्याएं सुनने के लिए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला सभा का आयोजन किया. केजरीवाल ने तीन मोहल्ला सभा का आयोजन किया और लोगों को उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया.
मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि सदन में पहली जनसभा में केजरीवाल ने वाल्मीकि समुदाय की समस्याएं सुनी। समुदाय के अधिकतर सदस्य नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में काम करते हैं. उन्होंने वहां मौजूद एनडीएमसी के सचिव विकास आनंद से उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए कहा.
समुदाय की समस्याएं सुनने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘’ ‘’ अब से लोगों की सभी समस्याएं बंद दरवाजे के भीतर नहीं बल्कि खुले में सुनी जाएंगी और अधिकारी लोगों के साथ चर्चा करेंगे.’’ ‘’