मुंबई : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि धरती की कोई शक्ति उनकी पार्टी को लोकसभा चुनावों में बहुमत से नहीं रोक सकती.सिंह ने कहा, ‘‘ लोगों ने बदलाव का आह्वान किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि भारत के लोगों ने अपना मन बना लिया है कि परिवर्तन की आवश्यकता है.’’ भाजपा द्वारा यहां आयोजित ‘‘महागजर्ना’’ रैली में सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों में नाराजगी है.
दिल्ली में हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को आठ सीटें मिलने पर पार्टी का उपहास करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को ले जाने के लिए एक टोयोटा इन्नोवा ही पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर हमारी सरकार बनती है तो हम विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देंगे और रुपए को मजबूत बनाएंगे.भाजपा अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार मुद्दे पर महाराष्ट्र की कांग्रेस-राकांपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘ आदर्श, कैंपा कोला सोसाइटी घोटाला, सिंचाई घोटाला ऐसा प्रतीत होता है कि महाराष्ट्र सरकार घोटालों की सरकार है. आदर्श समिति की रिपोर्ट को यह कहकर खारिज कर दिया गया कि यह जनहित में किया गया था. क्या भ्रष्टाचार में कोई जनहित हो सकता है.’’