नई दिल्ली : जुलाई से टोगो की जेल में बंद भारतीय नाविक सुनील जेम्स को रिहा कर दिया गया है और विदेश मंत्रालय के अनुसार, उसके कल तक भारत पहुंच जाने की उम्मीद है.
भारत मानवीय आधार पर नाविक को रिहा कराने के लिए लगातार टोगो प्रशासन के संपर्क में था. इस नाविक कापरिवार चाहता था कि वह अपने 11 माह के बच्चे का अंतिम संस्कार स्वयं करे.
जेम्स समुद्री डकैतों की मदद करने के आरोप में जुलाई से इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में कैद था. डकैतों ने 16 जुलाई को उसके जहाज एमटी ओशन सेन्चुरियन पर हमला करके उसे लूट लिया था.
नाविक की 31 वर्षीय पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य चाहते थे कि जेम्स अपने बेटे का अंतिम संस्कार करे. बच्चे की मौत 2 दिसंबर को हो गई थी और तब से उसका शव एक अस्पताल के शवालय में ही पड़ा हुआ है.ऐसी खबर थी कि विवान नामक इस बच्चे का आंतों की गैंगरीन का ऑपरेशन हुआ था लेकिन खून में संक्रमण फैल जाने की वजह से डॉक्टर उसे बचा नहीं सके थे.