पणजी : मसाला फिल्मों के मशहूर बॉलीवुड के फिल्मनिर्माता रोहित शेट्टी का कहना है कि वह इस तरह की फिल्में बनाते रहेंगे क्योंकि वह दर्शकों को सिनेमाघरों में तनावमुक्त दो घंटे देना चाहते हैं.
शेट्टी ने भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इतर कहा कि हमारे चारों तरफ काफी तनाव है. हम सभी को इससे आराम की जरूरत है और इसलिए हम फिल्म देखने जाते हैं. मैं दर्शकों को खुशी देना चाहता हूं. वे अब आयें और लुत्फ उठायें और चेहरे पर मुस्कान के साथ सिनेमाघर से बाहर जायें.
गोलमाल सीरीज, सिंघम बोल बच्चन और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके शेट्टी बाक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन से खुश हैं बल्कि इस बात से संतुष्ट हैं कि द लंचबाक्स जैसी ऑफबीट फिल्मों के लिए बड़ा बाजार मौजूद है.
उन्होंने कहा कि हम अब बहुत अच्छी स्थिति में हैं. फिल्म निर्देशक, कलाकार या निर्माता के तौर पर कोई भी भारतीय सिनेमा में इससे बेहतर दौर की मांग नहीं कर सकता. हर तरह की फिल्म के लिए मंच मौजूद है. लोग चेन्नई एक्सप्रेस काई पो छे और द लंचबाक्स जैसी फिल्में देखना चाहते हैं.