हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में आज उस समय लोगों को भारी राहत मिली जब चक्रवाती तूफान ‘लहर’ राज्य तक पहुंचने के पहले ही कमजोर हो गया. चक्रवाती तूफान ‘लहर’ से तटीय आंध्रप्रदेश में भारी नुकसान की आशंका थी लेकिन इस तूफान के कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाने से लोगों को राहत मिली है.
राज्य आपदा प्रबंधन आयुक्त सी पार्थसारथी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लहर कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में दोपहर दो बजे के बाद पहुंचा. 25 दिसंबर तक की स्थिति के अनुसार इससे काफी नुकसान होने की आशंका थी. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से गुंटूर, कृष्णा, पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में लहर के कारण बारिश हुयी है.
उन्होंने कहा कि चार जिलों में कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश होने की खबर है. अगले 12 घंटे में तटीय जिलों और तेलंगाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. पार्थसारथी ने कहा कि लहर के कमजोर होने के बावजूद मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. उन्हें कल समुद्र में जाने की अनुमति दिए जाने की संभावना है.
लहर के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही संपत्ति को खास नुकसान होने की खबर है.