Advertisement
किसान नेता शरद जोशी का अंतिम संस्कार
पुणे : हजारों किसानों ने अपने अनुभवी नेता और पूर्व सांसद शरद जोशी को आज अंतिम विदा दी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. ‘शेतकारी संगठन’ के संस्थापक जोशी (81) का यहां शनिवार को बढती उम्र की परेशानियों के कारण निधन हो गया . उन्हें महाराष्ट्र तथा अन्य प्रदेशों में […]
पुणे : हजारों किसानों ने अपने अनुभवी नेता और पूर्व सांसद शरद जोशी को आज अंतिम विदा दी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. ‘शेतकारी संगठन’ के संस्थापक जोशी (81) का यहां शनिवार को बढती उम्र की परेशानियों के कारण निधन हो गया . उन्हें महाराष्ट्र तथा अन्य प्रदेशों में असंगठित कृषकों में एकजुटता पैदा करने का पूरा श्रेय दिया जाता है.
विदेशों में बसी उनकी दोनों बेटियों की वापसी के बाद आज जोशी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दुख से भरे लोगों ने ‘‘शरद जोशी अमर रहें’ के नारे लगाए. विभिन्न दलों के नेताओं ने किसानों के सम्मान तथा कृषि उत्पादों के लिए बेहतर मूल्यों को लेकर जोशी की अनवरत लडाई की तारीफ की. अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावडे और गिरिश बापट, प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, किसानों के नेता और सांसद राजू शेट्टी मौजूद थे.
भाजपा और शिवसेना के संयुक्त सांसद के रुप में जोशी 2004-10 तक राज्यसभा में रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 16 संसदीय समितियों में काम किया. उन्होंने 1979 में ‘शेतकारी संगठन’ की स्थापना की और राज्य में असंगठित किसानों का आंदोलन चलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement